खाने के वक्त हमेशा नॉर्थ साइड फेस करके क्यों बैठते हैं Amitabh Bachchan, बिग बी ने खुद बताई वजह
Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों बिग बी केबीसी के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। शो में अमिताभ बेहद मजेदार बातें भी शेयर करते रहते हैं और ऐसा ही कुछ उन्होंने एक बार फिर से साझा किया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं।
केबीसी 16 को कर रहे होस्ट
दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 16 में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने हरिवंश राय बच्चन की किताब के बारे में चर्चा की। इस बुक में लिखा गया है कि बच्चन परिवार हमेशा साथ में खाना खाता है। साथ ही डाइनिंग टेबल की दिशा उत्तर की ओर होती है। साथ ही कंटेस्टेंट ने कहा कि किताब में लिखा है कि बिग बी हमेशा ही डाइनिंग टेबल पर नॉर्थ की ओर फेस करके बैठते हैं।
हरिवंश राय की किताब में क्या?
उन्होंने आगे कहा कि किताब में ये भी लिखा था कि नॉर्थ की ओर बैठने से सच हासिल होता है, लेकिन हरिवंश राय चाहते थे कि अमिताभ बच्चन लंबी उम्र जिएं। कौशलेंद्र ने आगे कहा कि हरिवंश राय की किताब में आगे लिखा था कि जब उन्होंने अमिताभ से नॉर्थ की ओर फेस करके बैठने के लिए कहा था, तो तब बिग बी ने कहा था कि मुझे सच की कीमत पर लंबी उम्र नहीं चाहिए।
बिग बी ने क्या बताया?
गौरतलब है कि आयु्र्वेद और वास्तु में की मान्यता है कि अगर कोई पूर्व दिशा की ओर फेस करके खाना खाता है, तो इससे लंबी उम्र मिलती है। हालांकि अगर कोई उत्तर की ओर करता है, तो उसे ज्ञान, सच और स्पिरिचुअल पावर मिलती है। बिग बी बताया कि उनके पिता हमेशा ही ये चाहते थे कि उनकी उम्र लंबी हो और उनकी लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं था।
फिल्म 'वेट्टैयन' में आए थे नजर
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन खुद का बहुत ध्यान रखते हैं और फिट रहने के लिए योगा भी करते हैं। 82 की उम्र में भी बिग बी काम के मामले में युवाओं को टक्कर दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले बिग बी को 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था। इसके बाद एक्टर रजनीकांत के साथ फिल्म 'वेट्टैयन' में भी नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया था और इन्होंने जमकर कमाई भी की थी।
यह भी पढ़ें- Ajith Kumar की कार डिवाइडर से टकराई, बाल-बाल बची एक्टर की जान