होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Amitabh Bachchan ने KBC 16 के मंच पर किया ये खुलासा, नाती-पोती से क्या सीखे बिग बी?

Amitabh Bachchan, KBC 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से अपने शो केबीसी 16 में नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे 'मेनीफेस्ट' के जरिए वो किसी चीज को दो महीने में पाना चाहते थे, लेकिन वो उन्हें नहीं मिला।
09:52 PM Dec 03, 2024 IST | Nancy Tomar
Amitabh Bachchan, KBC 16
Advertisement

Amitabh Bachchan, KBC 16: इन दिनों टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन ऑन एयर हो रहा है। शो के होस्ट यानी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शो में कुछ ना कुछ रिवील करते ही रहते हैं। फैंस को भी अमिताभ के नए-नए खुलासे बेहद पसंद आते हैं और सभी उनकी खूब तारीफ भी करते हैं। हाल ही में अब बिग बी ने फिर कुछ ऐसा ही खुलासा शो के मंच पर किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या कहा, तो आइए जानते हैं...

Advertisement

रेणुका पट्टनशेट्टी ने बीच में छोड़ा गेम

दरअसल, हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड के मंच पर महाराष्ट्र के सोलापुर की एक प्राइमरी स्कूल की टीचर रेणुका पट्टनशेट्टी नजर आईं। हालांकि रेणुका ने 12,50,000 रुपये जीते और गेम छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला और अहमदाबाद, गुजरात की श्रेया जानी हॉट सीट पर पहुंचीं।

अमिताभ ने किया सवाल

इसके बाद अमिताभ बच्चन श्रेया से सवाल करते हैं और इसके बाद जैसे ही श्रेया 40000 रुपये जीत लेती हैं, तो अमिताभ बच्चन तुरंत उन्हें बानस ट्रांसफर कर देते हैं। इसके बाद बिग बी श्रेया से Subconscious के बारे में पूछते हैं और कहते हैं कि ये क्या होता है। अमिताभ के सवाल पर श्रेया जवाब देती हैं और कहती हैं कि जब मैंने सबसे पहले बुक पढ़ना शुरू किया, तो ये मैंने सबसे पहले पढ़ी थी।

'मेनीफेस्ट' पर बोले बिग बी

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस किताब में बताया गया है कि आप जो भी सोचोगे वो पूरा हो सकता है। इसके बाद बिग बी कहते हैं कि आजकल हमने देखा है, जो जवान पीढ़ी है वो 'मेनीफेस्ट' करती है। बिग बी कहते हैं कि वो लिख देते हैं और वो सच भी हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में सुना था, हमारे घर के अंदर जौ नौजवान पीढ़ी है वो कई बार ऐसा बोलते रहते हैं।

Advertisement

मुझे दो महीने में कुछ चाहिए था- अमिताभ

बिग बी ने आगे कहा कि जब मैंने उनसे पूछा कि ये क्या है, तो उन्होंने मुझे समझाया, जैसे अभी आपने समझाया। बिग बी ने कबा कि तब मैंने भी सोचा कि मुझे ये करना चाहिए, वो करना चाहिए और लिख करके जेब में रख लिया। उन्होंने आगे कहा कि दो महीने में हमें कुछ चाहिए था, लेकिन वो आया नहीं। इसके बाद श्रेया कहती हैं, तो फिर आपने वो उतनी पॉजिटिव एनर्जी से नहीं चाहा होगा।

मैंने बहुत जोर लगाया- बिग बी

इस पर बिग बी कहते हैं कि नहीं मैंने बहुत जोर लगाया था कि मिल जाए, मिल जाए, मिल जाए, लेकिन नहीं मिला। इस पर श्रेया ने कहा कि तो आपने इसे रियलिस्टक नहीं माना होगा। इसके बाद श्रेया कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि बस जेब में लिख कर रख लिया। आपको उस पर काम भी करना होगा, बिना काम किए तो नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Anupamaa से एक और किरदार ने मोड़ा मुंह, क्या शो की TRP पर पड़ेगा असर?

Open in App
Advertisement
Tags :
Amitabh BachchanKBC 16
Advertisement
Advertisement