Pushpa 2 First Review: ब्लॉक बस्टर पैसा वसूल है Allu Arjun की कॉमेडी-एक्शन, क्लाइमेक्स है फिल्म की यूएसपी
Pushpa 2 First Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को 5 दिसंबर को पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है। फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में पहले से ही दूसरी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धवस्त कर चुकी है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर पहला रिव्यू आ गया है।
फिल्म को लेकर पहला रिव्यू
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है। इसके अलावा फिल्म की कहानी भी दमदार बताई जा रही है। इन पहली प्रतिक्रियाओं से ये साफ है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म के जरिए पैन इंडिया स्टार के तौर पर प्रभास की बाहुबली को पछाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस का इंतजार रंग लाता हुआ नजर आने वाला है।
उमैर संधू ने एक्स पर दिया रिव्यू
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फ्यूजन को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्विटर पर इस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि 'पुष्पा 2' एक ‘ब्लॉक बस्टर पैसा वसूल’ एंटरटेनर है, जो दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन करेगी। उमैर के मुताबिक इस फिल्म में निर्देशक सुकुमार की कला और अल्लू अर्जुन की स्टार पावर साफ नजर आने वाली है। फिल्म को लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये फिल्म सिटी-मार एंटरटेनर साबित होने वाली है, जिसे क्लास और मास दोनों ही ग्रुप्स से प्यार मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ने वाली है और साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी।'
अल्लू अर्जुन के अभिनय की तारीफ
जहां तक अभिनय की बात है, उमैर ने ऑलू अर्जुन की जबरदस्त तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि ऑलू अर्जुन इस फिल्म में पूरी तरह से कमाल करते नजर आ रहे हैं। उनका कॉमिक अवतार और जबरदस्त एक्शन सीन्स दर्शकों को अपनी तरफ खींचते हैं और साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बेहतरीन दिखाई गई है। वहीं रश्मिका मंदाना ने भी अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है, लेकिन फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाले अभिनेता फहद फासिल बताया जा रहा है। उमैर के मुताबिक फहद ने इस फिल्म में अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया और पूरी फिल्म में अपनी छाप छोड़ दी।
फिल्म के क्लाइमेक्स और इंटरवल ब्लॉक्स को लेकर भी उमैर ने काफी एक्साइटेड बातें शेयर की हैं। उनका कहना है कि फिल्म के इन हिस्सों को लेकर दर्शकों में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलेगा, जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया। फिल्म का मसाला और रोमांच दर्शकों को अपनी ओर खींचेगा।
वीकेंड पर फिल्म करेगी शानदार कमाई
आपको बता दें 'पुष्पा 2' पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है, जिसमें तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल शामिल हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, और अनुमान है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है। फिलहाल फिल्म ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 62.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो इस फिल्म की सफलता की तरफ सबसे बड़ा इशारा है। कुल मिलाकर 'पुष्पा 2' एक और बड़ी हिट साबित होती दिख रही है, जो दर्शकों को अपनी धमाकेदार कहानी और जबरदस्त अभिनय के जरिए सिनेमाघरों में खींच लाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey की इस फिल्म को 5 डायरेक्टर्स ने ठुकराया, फिर 70 करोड़ कमाकर एक्टर ने मचाया गर्दा