whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

90 करोड़ का कर्ज और 55 मामले, जब Amitabh Bachchan के घर पर पैसा मांगने वालों की लगती थी लाइन

When Amitabh Bachchan spoke about Rs 90 crore debt: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यूं तो कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज वो करोड़ों के मालिक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब बिग बी के ऊपर 90 करोड़ का कर्ज लद गया था।
07:12 PM Oct 26, 2024 IST | Himanshu Soni
90 करोड़ का कर्ज और 55 मामले  जब amitabh bachchan के घर पर पैसा मांगने वालों की लगती थी लाइन
अमिताभ बच्चन

When Amitabh Bachchan spoke about Rs 90 crore debt: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का नाम सुनते ही हमें उनकी शानदार फिल्मों और अदाकारी की याद आती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1990 के दशक में उन्हें ऐसे दौर का भी सामना करना पड़ा था जिसमें वो दिवालिया हो गए थे। ये वो समय था जब उनकी कंपनी कर्ज में डूब गई थी और उन्हें 90 करोड़ रुपये के कर्ज का सामना करना पड़ा।

Advertisement

बिग बी ने किया खराब दौर का सामना

उस समय अमिताभ बच्चन के दरवाजे पर पैसा मांगने के लिए रोज कोई ना कोई दस्तक देता था। वीर सांघवी के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने खुद इस बुरे दौर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो 90 करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दबे थे और अपने घर और दूसरी संपत्तियों को खोने के कगार पर थे। उन्होंने खुलासा किया कि 'जब आप खुद पर्सनल लेवल पर किसी भी चीज की गारंटी लेते हैं, तो आप व्यक्तिगत रूप से उस कर्ज का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।' दरअसल ये सारा नुकसान बिग बी को उनके प्रोडक्शन कंपनी की वजह से हुआ था।

Advertisement

अमिताभ की कंपनी डूब गई थी

अमिताभ बच्चन ने साल 1995 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी ABCL की स्थापना की थी। उनके नाम और रुतबे को देखते हुए कई लोग कंपनी में निवेश करने के लिए उत्सुक थे। पहले ही साल में कंपनी ने 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया और 15 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमाया। लेकिन अगले साल से कारोबार में गिरावट आने लगी और 1999 तक आते-आते कंपनी के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं बचे। इस मुश्किल समय में उनका बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी गिरवी रखना पड़ा।

Advertisement

अमिताभ बच्चन को लड़नी पड़ी कानूनी लड़ाई

बच्चन साहब ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि उनके खिलाफ लगभग 55 कानूनी मामले दर्ज थे। उन दिनों उनके लिए ये स्थिति बहुत ही शर्मनाक और अपमानजनक हो गई थी। उन्होंने कहा, 'हर दिन कर्ज लेने वाले दरवाजे पर होते थे, ये बहुत ही अपमानजनक था।' ये वक्त उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर था, जब उनके आस-पास के लोग जो कभी उनके साथ जुड़ने के लिए बेताब रहते थे, अब उनसे मुंह मोड़ चुके थे।

उन्होंने बताया कि इस कर्ज में बहुत सारा पैसा सरकारी संस्थानों, बैंकों और पर्सनल लोन के तौर पर था। अमिताभ बच्चन ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलत सलाह पर भरोसा किया था, जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान से गुजरना पड़ा।

'कौन बनेगा करोड़पति' शो ने बचाया

इस मुश्किल दौर में एक राहत बनकर आया शो 'कौन बनेगा करोड़पति'। साल 2000 में जब उन्होंने फिल्म 'मोहेब्बतें' साइन की, तो ये फिल्म उनके लिए एक नई शुरुआत साबित हुई। इसके बाद टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' ने भी उन्हें फिर से खड़ा करने में मदद की। इन दोनों प्रोजेक्ट्स ने न सिर्फ उनकी छवि को बहाल किया, बल्कि उनकी वित्तीय स्थिति भी बेहतर कर दी।

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे Salman Khan, करीब आई असली ट्रेन फिर इस शख्स ने बचाई थी जान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो