Annu Kapoor का क्यों हुआ रो-रोकर बुरा हाल? बोले- मैं बिखर गया हूं...
Annu Kapoor Share Heartbroken Post: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। वह स्क्रीन पर कम नजर आते हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। बीते दिन अन्नू कपूर ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसे देखने के बाद उनके फैंस भी परेशान हो गए। दरअसल, अभिनेता ने बीते दिन एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने करीबी दोस्त आलोक सहगल को हमेशा के लिए खो दिया है। दोस्त के मौत की अचानक खबर मिलने के बाद वह बुरी तरह से टूट गए हैं। वीडियो में अन्नू कपूर को फूट-फूटकर रोते हुए देख उनके फैंस भी दुखी हो गए हैं।
दोस्त के निधन से टूटे अन्नू कपूर
अन्नू कपूर ने बीते दिन गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्हें काफी इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अभिनेता कह रहे हैं, 'मैं टूट गया हूं। मेरा दिल दुख से भर गया है। इस गुरुवार, 28 नवंबर को मेरे पास दुख देने वाली खबर आई कि मेरे प्यारे भाई, प्यारे दोस्त आलोक सहगल, जिन्हें मैं 'राज जी' के नाम से पुकारता हूं, अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। मुझे खबर मिली और अब मैं इतना दुर्भाग्यपूर्ण महसूस कर रहा हूं कि मैं उनके अंतिम दर्शन करने के लिए नहीं जा सका।'
यह भी पढ़ें: Heeramandi 2 पर बड़ा अपडेट, मनीषा कोइराला ने बताया कब शुरू होगी शूटिंग
पोस्ट में छलका अभिनेता का दर्द
वीडियो में अन्नू कपूर ने आगे कहा, 'मैं इस वक्त एक प्रदर्शन के चलते हैदराबाद में हूं। मुझे दर्शकों का सामना करना है। मैं यहां हजारों लोगों को देख सकूंगा लेकिन अपने दोस्त आलोक सहगल को नहीं देख सकूंगा।' इस वीडियो के साथ अभिनेता ने एक इमोशनल कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, 'प्यारे दोस्त आलोक सहगल, (जिन्हें हम प्यार से राजू जी कहते थे), के आकस्मिक निधन से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
अन्नू कपूर ने आलोक सहगल की पत्नी, बच्चों और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की हिम्मत देने की भगवान से प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने ॐ शांति शांति शांति लिखा।
अन्नू कपूर का वर्कफ्रंट
गौरतलब है कि अन्नू कपूर को इस साल रिलीज हुई फिल्म 'हमारे बारह' में देखा गया था। इसके अलावा वह अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में वह अनुपम खेर के दोस्त का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे। उनके अलावा फिल्म में महिमा चौधरी, रणवीर शौरी और नीना कुलकर्णी भी अहम किरदार में थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है।