whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Annu Kapoor का 'चक दे इंडिया' पर शॉकिंग बयान, 'कोच नेगी' को 'कबीर खान' बनाना पंडितों का मजाक

Annu Kapoor On Shahrukh Khan Chak De India: अक्सर विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आने वाले अन्नू कपूर एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं। इसके पीछे की वजह है एक्टर का शाहरुख खान के फिल्म चक दे इंडिया में उनके किरदार पर हिंदू मुस्लिम बयान देना जिसने बवाल ही मचा दिया है...
09:00 AM Oct 25, 2024 IST | Hema Sharma
annu kapoor का  चक दे इंडिया  पर शॉकिंग बयान   कोच नेगी  को  कबीर खान  बनाना पंडितों का मजाक

Annu Kapoor On Shahrukh Khan Chak De India: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एस ऐसे एक्टर जो अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते थें। हम बात कर रहे हैं अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की जिन्होंने हाल ही में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'चक दे इंडिया' (Chak De India) को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया है कि इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है। अन्नू कपूर पहले भी अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। अब इस नए बयान ने सोशल मीडिया पर बहस का एक नया मुद्दा दे दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Advertisement

चक दे इंडिया पर अन्नू कपूर का शॉकिंग बयान

‘मिस्टर इंडिया’, 'तेजाब', 'विकी डोनर' और 'अर्जुन पंडित' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अन्नू कपूर का एक अलग ही रौब है। नॉर्मल सी हाइट और सिंपल सी पर्सनैलिटी वाले अन्नू अपने दिल की बात कभी भी कहने से झिझकते नहीं हैं। अब हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान की कल्ट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। 10 अगस्त 2007 में आई इस फिल्म को अब रिलीज हुए 17 साल से ज्यादा समय हो गया है। बता दें कि शाहरुख खान के कैरेक्टर से जुड़ा है ये विवाद।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेटी की खातिर हॉट सीट पर आईं रश्मि नहीं जीत पाई 6 लाख 40 हजार, प्रश्न का उत्तर जानते हैं आप

Advertisement

अन्नू ने ऐसा क्या कह दिया

शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' की ओर इशारा करते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि किंग खान का रोल कबीर खान कोच मीर रंजन नेगी पर आधारित था। अन्नू ने दावा किया कि फिल्म मेकर्स ने जानबूझकर शाहरुख के रोल को मुस्लिम किरदार के साथ चेंज किया। एक्टर ने तंज कसते हुए कहा कि पूरी फिल्म कोच नेगी पर ही आधारित है। उसी के स्ट्रगल की कहानी को दिखाया। लेकिन इंडिया में मेकर्स मुस्लिम को एक अच्छे किरदार में दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ये एक पंडित का मजाक उड़ाने जैसा है। उन्होंने इसे गंगा जमनी तहजीब बताया।

अन्नू कपूर को इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवार्ड

अन्नू कपूर की एक्टिंग का तो कोई जवाब ही नहीं है। एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। अन्नू ने कंधार, मशाल, मैं आजाद हूं, और विकी डोनर जैसी हिट फिल्में दी हैं। एक्टर को विकी डोनर में उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने बदला खेल, अब ये दो चलाएंगे जेल! अविनाश-आफरीन से छिनी पावर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो