whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिनेमा की मनहूस मूवी, जिसे देखने से गई 100 से ज्यादा लोगों की जान, जानें कैसे बनी रहस्यमयी फिल्म

Hollywood Cursed Movie: हॉलीवुड की एक ऐसी हॉरर फिल्म जिसके बारे में ये भी नहीं पता कि वो कब बनी। जिसे देख 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। आइए जान लेते हैं इस फिल्म के बारे में ताकी आप सावधान हो जाएं...
02:13 PM Dec 05, 2024 IST | Hema Sharma
सिनेमा की मनहूस मूवी  जिसे देखने से गई 100 से ज्यादा लोगों की जान  जानें कैसे बनी रहस्यमयी फिल्म

Hollywood Cursed Movie: हॉलीवुड (Hollywood Horror Movie) से लेकर बॉलीवुड तक में ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जिनकी कहानी बहुत ही ज्यादा वियर्ड है। बहुत सी ऐसी हॉरर हॉलीवुड मूवी हैं जिनकी कहानी देख रुह कांप जाती है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी फिल्म के बारे में सुना है जिसे देखने से कई लोगों की मौत हो गई। एक बार नहीं बल्कि 3 बार फिल्म की स्क्रीनिंग हुई और तीनों बार अजीब हादसे हुए। हमें पता है इस बात को सुन आप खौफ से भर गए होंगे, लेकिन जो सच है वो सच है। आप भी सोच रहे होंगे की ऐसी कौन सी फिल्म है, दरअसल उसका नाम है 'एंट्रम' (Antrum cursed movie) जो एक हॉरर मूवी है।

Advertisement

कैसे बनी वो फिल्म

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इस फिल्म के बारे में बताया जा रहा है। जब पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे देखकर 100 लोगों की मौत हो गई थी। इस पर जवाब में कहा जाता है हां ऐसी एक फिल्म है एंट्रम जिसके बारे में किसी को नहीं पता कि वो कब और कैसे बनी थी। 1979 में एक फिल्म फेस्ट में वो मूवी दिखाने लगे जिसे देखने के बाद ऑडियंस और स्टाफ मेंबर ऑन द स्पॉट मर गए। किसी को समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ तो मूवी को वहां पर स्टॉप कर दिया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य की जिंदगी अरबाज खान जैसी, 2 संयोग जो दे रहे बड़े हिंट

Advertisement

हुआ एक वियर्ड हादसा

फिल्म की 1989 में फिर से स्क्रीनिंग हुई और उसमें अचानक से सिनेमाघर में आग लग गई। इस हादसे में 56 लोग मर गए लेकिन फिल्म की रील सेफ रही। ये बहुत ही वियर्ड था क्योंकि जब भी सिनेमाघर में आग लगती है तो सबसे पहले स्क्रीनिंग रूम में लगती है। लेकिन यहां पर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। इस वजह से ये फिल्म कुछ सालों के लिए स्टॉप हो गई।

लोगों को दिखने लगी अजीब परछाइयां

साल 1993 में एक बार फिर से इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई और उस समय थिएटर में जो लोग देखने के लिए आए थे उन्हें अजीब सी चीजें महसूस हुई। कुछ अजीब दिखने लगा और अजीब आवाजें आने लगी। लोग वहां से भागने लगे तो अचानक से सिनेमाघर के दरवाजे अपने आप ही बंद हो गए। भगदड़ में फिर से कुछ लोग मर गए। टोटल 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तो इस मूवी को शापित फिल्म का टैग दिया गया, जो उसके बाद अभी तक नहीं चली।

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की दोनों पूर्व पत्नियां कौन? दूसरी से क्यों हुआ था तलाक?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो