होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Rupali Ganguly ने पीठ पीछे की ऐसी हरकत, हर्ट हो गईं Madalsa Sharma; एग्जिट के बाद 'अनुपमा' ने क्या कहा?

Rupali Ganguly Madalsa Sharma Controversy: 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर मदालसा शर्मा ने खुलासा किया है कि वो सेट पर उनके बारे में बातें करती थीं जिनके बारे में जानकर उन्हें बुरा लगा। एक्ट्रेस ने कई नए खुलासे कर दिए हैं।
03:13 PM Oct 03, 2024 IST | Ishika Jain
Rupali Ganguly Madalsa Sharma Controversy
Advertisement

Rupali Ganguly Madalsa Sharma Controversy: शो 'अनुपमा' (Anupamaa) को लेकर कंट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस शो की लीड एक्ट्रेस और नेगेटिव रोल करने वाली एक्ट्रेस के बीच काफी विवाद हुआ है। रुपाली गांगुली और मदालसा शर्मा की अनबन पर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मदालसा खुद कन्फर्म कर चुकी हैं कि ये सभी रिपोर्ट्स झूठी नहीं हैं और वाकई सेट पर इन दोनों के बीच तनाव चल रहा था। अब मदालसा ने कुछ और नए खुलासे किए हैं। शो छोड़ने के बाद अब एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि वो रुपाली की किस बात से हर्ट हुई थीं।

Advertisement

रुपाली करती थीं पीठ पीछे बुराइयां?

अपने हालिया इंटरव्यू में मदालसा शर्मा ने रुपाली के साथ अपनी इक्वेशन पर बात करते हुए बताया कि एक बार उन्हें पता चला था कि एक्ट्रेस उनकी पीठ पीछे बुराइयां करती हैं, ये जानकर वो बेहद आहत हो गई थीं। अब उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'कभी-कभी मुझे लगता है कि कुछ लोग आपके सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और होते हैं। कई बार मुझे लगा कि मेरे बारे में सही बातें नहीं कही गईं और जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मुझे बहुत दुख हुआ। मैं ऐसे थी कि क्यों? पहले तो मेरे मन में तुम्हारे खिलाफ कुछ भी नहीं है, हम बस एक्टर्स हैं और साथ काम करते हैं।'

मदालसा-रुपाली से हो गई थीं हर्ट

मदालसा ने आगे कहा, 'ऐसे कई इन्सिडेंट्स हुए हैं जब मैं हर्ट हुई हूं। मेरा मतलब है कि मैंने तुम्हारे साथ ऐसा कुछ भी नहीं किया कि तुम मेरे साथ ऐसा बर्ताव करो। अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मुझे समझ आता है। मुझे लगता है कि तुम या तो इसी तरह मेरे मुंह पर भी रहो या मेरी पीठ पीछे बात मत करो।' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कुछ भी अपमानजनक नहीं सुना लेकिन सेट पर मिसकम्युनिकेशन हो जाता है। हालांकि, उन्होंने बताया है कि अब उनके और रुपाली के बीच चीजें ठीक हैं और दोनों ने मनमुटाव मिटा लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Riteish Deshmukh ने आधी रात क्यों ‘तोड़ा’ था Genelia से रिश्ता? एक मैसेज देख खराब हो गई थी एक्ट्रेस की हालत

Advertisement

शो छोड़ते ही रुपाली ने क्या भेजा मदालसा को मैसेज?

दरअसल, दोनों ने आपसी सहमति से सब ठीक किया है। मदालसा बोलीं, 'हमने बस एक-दूसरे की आंखों में देखा और हमें समझ आ गया कि हमारे बीच चीजें खराब हैं और इसे ठीक कर लेते हैं। हम साथ बैठते, इस बारे में बात करते और फिर मूव ऑन कर जाते और हम गले भी मिलते। जैसे कि अब इसे भूल जाओ, जो बीत गया सो बीत गया। हम दोनों में से किसी ने भी इस मामले को सुलझाने के लिए पहला कदम नहीं लिया, ये आर्गेनिक था।' इतना ही नहीं मदालसा के शो छोड़ने के बाद रुपाली ने उन्हें मैसेज भी किया था और कहा था 'गायब मत होना। टच में रहना। हम फुर्सत में मिलेंगे और बातें करेंगे।'

Open in App
Advertisement
Tags :
Rupali Ganguly
Advertisement
Advertisement