whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anupamaa Spoiler: क्या बिजनेस पार्टनर से लाइफ पार्टनर बनेंगे अनु-यशदीप? अनुज का टूटेगा दिल!

Anupamaa Spoiler 13th May: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। शो में यशदीप और अनुपमा की कहानी का नया चैप्टर शुरू हो सकता है। वहीं दूसरी ओर अनुज के दिल में दबे हुए अरमान एक बार फिर चकनाचूर हो सकते हैं।
08:57 PM May 12, 2024 IST | Jyoti Singh
anupamaa spoiler  क्या बिजनेस पार्टनर से लाइफ पार्टनर बनेंगे अनु यशदीप  अनुज का टूटेगा दिल
Anupamaa Latest Update.

Anupamaa Spoiler 13th May: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में जल्द ही एक नया मोड़ आने वाला है। शो का लेटेस्ट प्रोमो आ गया है, जिसमें दिखाया गया कि अनुपमा के पार्टनर सर यानी यशदीप उसे रिंग के साथ प्रपोज करने वाले हैं। वहीं अनुज यशदीप के हाथ में रिंग देख लेता है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या अनुपमा, यशदीप के इस प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेगी? अगर ऐसा हुआ तो अनुज का दिल टूटना पक्का है। खैर इस बात का जवाब हम आपको दें इससे पहले जान लेते हैं कि शो के आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा?

Advertisement

टीटू शुरू करेगा नई रस्म

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा वीडियो कॉल के जरिए टीटू और डिंपी की रस्म को देखेंगे। दोनों को एक साथ देखकर श्रुति को जलन होगी। उधर, रस्म के दौरान वनराज टीटू के पैर धुलने से मना कर देगा। इस पर टीटू रस्म को बदलते हुए दामाद होने का अलग उदाहरण पेश करेगा और कन्यादान करने के लिए वनराज के पैर धोएगा। ये देखकर अनु-अनुज के साथ पूरा शाह हाउस खुश हो जाएगा। वहीं अनुपमा शाह हाउस को बताएगी कि वो स्पाइस एंड चटनी की पार्टनर बन गई है।

Advertisement

अनुपमा से पूजा कराएगी आध्या

उधर, अनुपमा अक्षय तृतीया के मौके पर अनुज के घर पर पूजा रखेगी जहां अनुज श्रुति से मां लक्ष्मी की आरती करने के लिए कहेगा। हालांकि व्हील चेयर पर बैठने के कारण श्रुति पूजा नहीं कर पाएगी। ऐसे में आध्या पूजा की थाल अनु को पकड़ा देगी और उसे आरती करने के लिए कहेगी। ये देखकर एक बार फिर श्रुति के अरमानों पर पानी फिर जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ileana D’Cruz से Disha Parmar तक, एक्ट्रेस के लिए पहला Mothers Day रहा बेहद खास

नए तोषू की होगी शो में एंट्री

इस दौरान श्रुति अपने मन की भड़ास को निकालने के लिए अनुपमा के सामने अनुज से शादी की डेट फिक्स करने को कहेगी। ये सुन अनुज हैरान रह जाएगा और अनुपमा के चेहरे से भी रंग उड़ जाएगा। हालांकि अनुज हर बार की तरह इस बार भी शादी की बात को टाल देगा। उधर, शो में नए तोषू की एंट्री हो चुकी है। हालांकि उसके तेवर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में किंजल उसे समझाएगी और अनुपमा की ओर से दिए गए जॉब प्रपोजल पर सोचने के लिए कहेगी।

यशदीप का प्रपोजल एक्सेप्ट करेगी अनु?

आने वाले एपिसोड की बात करें तो यशदीप रिंग लेकर अनुपमा को प्रपोज करने के लिए आएगा। अनुज को इस बात का पता चल जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए नया ट्रैक ला सकते हैं। आने वाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है कि शायद अनुपमा अनुज को क्लोजर देने के चक्कर में यशदीप का प्रपोजल एक्सेप्ट कर ले और शादी के बारे में सोचे। अगर ऐसा हुआ तो अनुज का दिल चकनाचूर हो जाएगा, जबकि श्रुति की उससे शादी करने की ख्वाहिश पूरी हो जाएगी।

Tags- Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो