whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Anupamaa को नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स का बड़ा दांव, 'राधाकृष्ण' एक्ट्रेस की कराई एंट्री

Anupamaa New Entry: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा TRP में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इसलिए मेकर्स ने एक बड़ा दांव चला है। शो में नई एंट्री होने वाली है।
12:13 PM Jan 09, 2025 IST | Jyoti Singh
anupamaa को नंबर 1 बनाने के लिए मेकर्स का बड़ा दांव   राधाकृष्ण  एक्ट्रेस की कराई एंट्री
Anupamaa New Update. File Photo

Anupamaa New Entry: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' TRP की लिस्ट में लगातार पिछड़ता जा रहा है। मेकर्स काफी कोशिश कर रहे हैं कि वह दर्शकों को फिर से कहानी के जरिए लुभा सकें। इसलिए उन्होंने नया दांव चला है। दरअसल, शो में इन दिनों प्रेम, राही और माही का लव ट्रायएंगल देखने को मिल रहा है लेकिन बोरिंग कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही। इसलिए मेकर्स ने प्रेम की खानदान की शो में एंट्री करवाने का फैसला लिया है। इसके लिए मेकर्स ने 'राधाकृष्ण' फेम एक्ट्रेस झलक देसाई को चुना है, जो 'अनुपमा' में प्रेम की सौतेली मां का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी।

Advertisement

प्रेम की सौतेली मां की एंट्री

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस झलक देसाई जल्द ही रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में नजर आने वाली हैं। वह शिवम खजूरिया उर्फ प्रेम की सौतेली मां के किरदार में नजर आएंगी। मिसेज कोठारी की एंट्री रुपाली गांगुली के शो को दिलचस्प बना सकती है।

Advertisement

जाहिर है कि प्रेम शुरुआत से खुद को लावारिश बताता आ रहा है लेकिन अनुपमा को डाउट है कि वह झूठ बोल रहा है। पहले ही मेकर्स इशारा दे चुके हैं कि प्रार्थना कोठारी प्रेम की बहन है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में खुलेगा यजुवेंद्र और धनश्री के रिश्ते का राज! सलमान के सामने दिखेंगे सितारे

प्रेम के परिवार का खुलासा

मेकर्स का प्लान है कि वह प्रेम के परिवार का खुलासा शो में करेंगे। अनुपमा के लिए यह काफी शॉकिंग होगा कि जिसे वह लावारिश समझकर अपने बेटे का दर्जा दे रही है, असल में वह कोठारी खानदान का वारिस होगा। अनुपमा को एहसास होगा कि प्रेम ने एक बार फिर उसे धोखा दिया है। मेकर्स ऐसा करके शो 'अनुपमा' को TRP में फिर नंबर वन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक और नई एंट्री से धमाका

झलक देसाई की बात करें तो उन्हें 'राधाकृष्ण' टीवी शो से पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में उन्हें रुक्मिणी का किरदार निभाते हुए देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस 'लाडो 2', 'मुंह बोली शादी' और 'सजन घर जाना है' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। झलक देसाई के अलावा एक और नाम चर्चा में है, जो 'अनुपमा' में एंट्री ले सकता है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में प्रेम की दादी के किरदार के लिए अलका कौशल को अप्रोच किया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो