IND Vs AUS: मायूस थीं Anushka Sharma फिर 'टीम इंडिया' ले आई चेहरे पर स्माइल, वायरल हुआ वीडियो
Anushka Sharma Cheering For Virat Kohli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान चियर करने पहुंचीं। इस दौरान फैंस को विरुष्का मूमेंट भी देखने को मिला जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ऑल आउट किया तो अनुष्का शर्मा के चेहरे पर स्माइल आ गई। विराट कोहली ने मुठ्ठी भरते हुए मैदान पर अपना जोश दिखाया तो कैमरा सीधा अनुष्का के ऊपर चला गया। इस दौरान अनुष्का ने राहत की सांस ली। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मूमेंट
पर्थ टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 104 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। हालाकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम भी 150 रनों पर सिमट गई थी लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों को टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों ने ढेर कर दिया। इस मूमेंट के बाद विराट कोहली को मैदान पर जोश भरते हुए देखा गया। अपने चिर-परिचित अंदाज में विराट टीम की शानदार गेंदबाजी को सेलेब्रिट करते हुए नजर आए वहीं इसके ठीक बाद कैमरा स्टैंड में बैठीं अनुष्का शर्मा पर चला गया, जिन्होंने तुरंत राहत की सांस ली और उनकी जान में जान आई। अनुष्का के चेहरे पर इसके बाद स्माइल देखी गई। सोशल मीडिया पर अब इस विरुष्का मूमेंट को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।
अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रेंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें फिल्म जीरो में देखा गया था, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। अनुष्का लंबे समय से ब्रेक पर चल रही हैं। वो अपनी फैमिली में ही पूरा ध्यान दे रही थीं। अब काफी समय के बाद एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगी। इस फिल्म में अनुष्का भारतीय महिला टीम की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी के किरदार को प्ले करते हुए नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: पिटाई के बाद भी बाज नहीं आ रहे Puneet Superstar, पॉडकास्ट में Deepak Kalal पर कीं बेतुकी बातें