Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर क्यों किया ब्लॉक? Bigg Boss में रह चुके मशहूर सिंगर ने जताई हैरानी
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली पर हर हिंदुस्तानी अपनी जान छिड़कता है। विराट कोहली को क्रिकेट मैदान में जितना पसंद किया जाता है, उन्हें उतना ही प्यार सोशल मीडिया पर भी मिलता है। ये तो सभी जानते हैं कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हासिल करने वाले इंडियन सेलिब्रिटी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन फॉलोवर्स हैं। ये तो कोई भी पता लगा ले, लेकिन अब अंदर की बात का खुलासा हुआ है। क्रिकेटर ने एक मशहूर बॉलीवुड सिंगर को अपने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सबसे ‘शातिर’ हैं ये 5 कंटेस्टेंट्स, एक-दूसरे को नचा रहे अपने इशारों पर
विराट कोहली ने किया राहुल वैद्य को इंस्टा पर ब्लॉक
ये सिंगर कई पॉपुलर सॉन्ग्स गा चुके हैं और इन्हें 'बिग बॉस' (Bigg Boss) और 'लाफ्टर शेफ' (Laughter Chefs- Unlimited Entertainment) जैसे शोज में भी देखा जा चुका है। आपको बता दें, जिसे भारत के मशहूर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया है वो राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हैं। अब राहुल 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में लौटने वाले हैं और उन्होंने इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, शूट के दौरान सेट के बाहर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पैपराजी सिंगर से विराट कोहली को लेकर सवाल कर रहे हैं।
विराट से ब्लॉक होने पर क्या बोले राहुल वैद्य?
ब्लॉक करने वाला सवाल सुनते ही राहुल वैद्य कहते हैं, 'मुझे ज्यादा पता नहीं क्योंकि विराट खोली ने तो ब्लॉक ही कर दिया है मुझे तो, इंस्टाग्राम पर। वो तो मुझे आज तक समझ ही नहीं आया है कि भाई ने मुझे ब्लॉक क्यों किया है?' राहुल वैद्य ने आगे विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं तो हमेशा ही कहता हूं कि वो हमारे देश के बेस्ट बैट्समैन हैं। वो पता नहीं शायद कुछ हुआ होगा? मुझे तो अभी तक समझ नहीं आया है कि भाई ने ब्लॉक क्यों किया है?'
यह भी पढ़ें: Allu Arjun से तेलंगाना मिनिस्टर ने की बड़ी डिमांड, कहा- ‘मृत महिला के परिवार को 20 करोड़ दो’
विराट कोहली के गुस्से का कारण नहीं हुआ रिवील
अब विराट कोहली ने सिंगर के खिलाफ ये कदम क्यों उठाया? ये तो वो भी नहीं जानते। अब इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्लॉक करने वाली कंट्रोवर्सी पर तो विराट ही कोई खुलासा कर सकते हैं। अब फैंस भी हैरान हैं कि आखिर ऐसा सिंगर ने क्या किया होगा? या क्या कहा होगा जिसके बाद विराट उन्हें ब्लॉक करने पर मजबूर हो गए। हर कोई अब विराट कोहली से इस सवाल का जवाब मांगना चाहता है।