इस हसीना ने कई लोगों को किया डेट, 43 की उम्र में भी कुंवारी, 1000 करोड़ी फिल्म देकर हो चुकी हैं पॉपुलर
Indian Actress: इंडियन सिनेमा की कई हसीनाएं ऐसी हैं, जो ना सिर्फ अपने काम बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर साउथ की हसीनाओं तक के नाम शामिल हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक टाइम पर 1000 करोड़ी फिल्म दी थी, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये एक्ट्रेस?
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी हैं। साल 2009 में आई फिल्म 'अरुंधति' में अनुष्का के काम को लोगों ने खूब सराहा और उन्हें खूब तारीफ मिली। इसके अलावा अनुष्का ने 'मिर्ची', 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। इसके अलावा उन्होंने 'विक्रमारकुडु' (2006), 'लक्ष्यम' (2007), 'सौर्यम' (2008) में भी कमाल का काम किया है।
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में
इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'चिंताकायला रवि' (2008), 'वेदम' (2010), 'वेट्टईकरण' (2009), 'सिंगम' (2010), 'सिंगम 2' (2013), और 'येन्नई अरिंधल' (2015), इतना ही नहीं बल्कि उनकी फिल्म 'भागमथी' और 'निशब्दम' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। अनुष्का जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, उतना ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों बटोरी हैं।
2008 में प्यार में होने की बात कही
बता दें कि अनुष्का का नाम प्रभास, सुमंत और गोपीचंद सहित कई अभिनेताओं से जोड़ा गया। साल 2008 में उन्होंने प्यार में होने की बात को माना था, लेकिन उन्होंने अपने पार्टनर के बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया था। अभिनेत्री ने अक्सर अपने निजी जीवन के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह अफवाहों को अनदेखा करती हैं।
1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
बता दें कि एक्ट्रेस ने 'बाहुबली' सीरीज के साथ 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली साउथ अभिनेत्री के रूप में इतिहास भी रचा है। फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'बाहुबली 2' ने दुनिया भर में 1,810.60 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए बड़ी सक्सेस हासिल की। वहीं, अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी इनकम के कई सोर्स हैं।
6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं अनुष्का
इसके एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग शामिल हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 133 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी मासिक इनकम लगभग 1 करोड़ रुपये है जबकि उनकी सालान इनकम 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। फिल्म प्रोजेक्ट्स के लिए वह कथित तौर पर एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
यह भी पढ़ें- Sikandar का टीजर आउट, Salman Khan के एक्शन को देख क्या बोली पब्लिक?