whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मशहूर एक्ट्रेस की कैंसर से गई जान, अमेरिका में चल रहा था Aparna Malladi का इलाज, सदमे में परिवार

Aparna Malladi Passes Away: सिनेमा जगत से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा मल्लादी का निधन हो गया है। कैंसर की वजह से एक्ट्रेस की जान चली गई। अपर्णा मल्लादी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
10:38 PM Jan 03, 2025 IST | Nancy Tomar
मशहूर एक्ट्रेस की कैंसर से गई जान  अमेरिका में चल रहा था aparna malladi का इलाज  सदमे में परिवार
Aparna Malladi

Aparna Malladi Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। हैदराबाद की रहने वाली मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्री-निर्देशक-निर्माता अपर्णा मल्लादी का निधन हो गया है। अपर्णा के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। साथ ही एक्ट्रेस के फैंस और चाहने वाले भी उनके निधन से दुखी हैं। अपर्णा ने लॉस एंजिल्स, अमेरिका में अंतिम सांस ली। हर कई अब उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है।

Advertisement

अपर्णा मल्लादी का निधन

जानकारी की मानें को कहा जा रहा है कि अपर्णा मल्लादी को चार साल पहले कैंसर का पता लगा था और इसके इलाज के लिए करीब दो साल पहले एक्ट्रेस अमेरिका चली गई थी। अपर्णा के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जब इलाज शुरू हुआ तो उनकी हालत में सुधार होने लगा था और वो ठीक होने लगी थीं, लेकिन दो साल पहले फिर से कैंसर ऊभर आया।

54 साल की उम्र में गई जान

अपर्णा मल्लादी ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस के निधन से सिनेमा जगत को भी बड़ा झटका लगा है। अभिनेत्री की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। अपर्णा की आखिरी तेलुगु फीचर फिल्म 'पेलिकुटुरु पार्टी', जो साल 2022 में आई थी। इस फिल्म में अपर्णा के अलावा प्रिंस सेसिल, अनीशा दामा, अर्जुन कल्याण और अन्य कलाकारों ने अभिनय किया था।

Advertisement

Advertisement

'पॉश पोरीज' के लिए पॉपुलर

इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले उन्होंने फीचर फिल्म 'मितसेन' (जर्मन शब्द जिसका अर्थ है 'साथ रहना'), 'द अनुश्री एक्सपेरिमेंट्स', 'नुपुर' नाम की एक शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज 'पॉश पोरीज' का निर्देशन किया था। सिनेमा में उनके काम को हमेशा ही लोगों ने प्यार दिया है और खूब सराहा है। उनकी एक्टिंग हमेशा ही लोगों को बहुत पसंद आती थी।

अपर्णा ने की खूब मेहनत

अपर्णा के दोस्तों की मानें तो उनका कहना है कि अपर्णा ने अपने करियर में बेहद मेहनत की है। उन्होंने बताया कि अपर्णा ने 'केराफ कंचारापलेम' जैसी फिल्मों को पर्दे पर लाने के लिए बेहद मेहनत की है। एक्ट्रेस ने हमेशा ही अपनी फिल्मों पर खूब पसीना बहाया है। अपर्णा ना सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग और उनका निर्देशन करती थीं और निर्देशन की बारीकियां छात्रों को सिखाती थी।

फैंस कर रहे दुआ

अब अभिनेत्री के निधन से सिनेमा जगत को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर हर कोई अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दे रहा है। साथ ही सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ भी कर रहे हैं। न्यूज24 भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।

यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan का फिर फूटा गुस्सा, अब किस पर बरसतीं नजर आई एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो