कौन है इंडिया का हाईएस्ट पेड सिंगर? पार्ट टाइम गाकर भी एक गाने के वसूलते हैं 3 करोड़
Highest Paid Singer: बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर्स हैं जिनकी आवाज पर हर कोई अपना दिल खो बैठता है। इन दिनों बस एक ही सिंगर का नाम पूरी दुनिया में छाया हुआ है और वो हैं दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)। दिलजीत के कॉन्सर्ट ने पूरी दुनिया में धूम मचाई हुई है। बॉलीवुड सेलेब्स हों, पाकिस्तानी आर्टिस्ट हों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हों या फिर आम जनता, हर कोई दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में झूमता हुआ नजर आया। लेकिन क्या आप जानते हैं दिलजीत दोसांझ इंडिया के हाईएस्ट पेड सिंगर नहीं हैं।
3 करोड़ लेने वाला कौन है सबसे महंगा सिंगर?
इतना ही नहीं जो इंडिया का हाईएस्ट पेड सिंगर है वो पार्ट टाइम सिंगिंग करता है। यानी पार्ट टाइम गाना गाकर भी ये सिंगर बाकि सभी गायकों पर भारी पड़ता है। आपको बता दें, आजकल बॉलीवुड सिंगर एक गाने के लाखों रुपये चार्ज कर रहे हैं। लेकिन इंडिया का जो सबसे महंगा सिंगर है वो अपनी फीस करोड़ों में चार्ज करता है। यानी वो शख्स एक गाने के 3 करोड़ रुपये लेता है। आपको बता दें, एक गाने की इतनी भारी भरकम फीस वसूलने वाले कोई और नहीं बल्कि ए आर रहमान (A. R. Rahman) हैं।
बाकि सिंगर्स से 12-15 गुना ज्यादा फीस करता है चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए आर रहमान इस वक्त देश के सबसे महंगे सिंगर हैं। वो एक गाने को अपनी आवाज देने के लिए करीब 3 करोड़ ले रहे हैं। आमतौर पर भारत में जो बाकि सिंगर्स फीस लेते हैं ए आर रहमान उससे 12-15 गुना ज्यादा अमाउंट चार्ज कर रहे हैं। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जाता है कि उन्होंने ये फीस इसलिए रखी है ताकि कंपोजर्स उन्हें अप्रोच करने से परहेज करें। दरअसल, वो अपने कम्पोजीशन पर फोकस करना चाहते हैं। वो ज्यादातर सिर्फ अपने गाने गाते हैं, लेकिन जब वो किसी और के गाने को अपनी आवाज देते हैं तो निर्माता को उन्हें ये भारी रकम देनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें: Khushi Kapoor ने अपनाया बहन Janhvi Kapoor का रास्ता, गलती से रिलेशनशिप हुआ कन्फर्म
ए आर रहमान के बाद आता है किसका नाम?
वहीं, उनके बाद हाईएस्ट पेड सिंगर्स की लिस्ट में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का नाम आता है। खबरों की मानें तो वो एक गाने के करीब 25 लाख रुपये लेती हैं। इसके बाद नाम आता है सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का जो 18-20 लाख रुपये की फीस एक गाने के लिए ले रही हैं। इन सबकी फीस और ए आर रहमान की फेस में जमीन-आसमान का अंतर है।