whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AR Rahman क्या म्यूजिक इंडस्ट्री से ले रहे ब्रेक? पिता के तलाक के बाद खतीजा ने तोड़ी चुप्पी

AR Rahman Taking Break Music Industry: संगीत की दुनिया के दिग्गज एआर रहमान ने पिछले महीने पत्नी सायरा बानो के साथ अपनी 29 साल की शादी को खत्म कर दिया। अब चर्चा हो रही है कि वह इंडस्ट्री से ब्रेक ले रहे हैं।
11:57 AM Dec 07, 2024 IST | Jyoti Singh
ar rahman क्या म्यूजिक इंडस्ट्री से ले रहे ब्रेक  पिता के तलाक के बाद खतीजा ने तोड़ी चुप्पी
A R Rahaman.

AR Rahman Taking Break Music Industry: म्यूजिक इंडस्ट्री के बादशाह और ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान तलाक के बाद फिर चर्चा में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिंगर म्यूजिक इंडस्ट्री से ब्रेक ले रहे हैं। जाहिर है कि एआर रहमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके संगीत ने सिर्फ इंडिया के लोगों का दिल नहीं जीता, बल्कि विदेशी फैंस के दिलों पर भी राज किया है। एआर रहमान के म्यूजिक पूरी दुनिया दीवानी है। ऐसे में इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की खबर से फैंस चिंता में आ गए हैं। हालांकि सच क्या है, अब खुद एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान ने बता दिया है।

Advertisement

29 साल बाद लिया तलाक

बता दें कि पिछले महीने ही एआर रहमान ने अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने का ऐलान करते हुए फैंस को हैरान कर दिया था। सिंगर ने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के तलाक की वजह रिश्ते में इमोशनल स्ट्रेस बताई गई। बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो की अरेंज मैरिज थी। दोनों के बीच बेइंतहा प्यार रहा है लेकिन बावजूद इसके उन्होंने पाया कि तनाव की वजह से उनके रिश्ते में एक खाई पैदा हुई।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद सायरा बानो ने जोर देते हुए एक्सेप्ट किया कि यह मुश्किल फैसला रिश्ते में मौजूद दर्द की वजह से लिया गया। एआर रहमान के तलाक से फैंस भी शॉक्ड रह गए। अब तलाक के बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिंगर म्यूजिक इंडस्ट्री से एक साल का ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि इन अटकलों पर तुरंत विराम लगाते हुए परिवार ने इन अफवाहों को निराधार बताया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फराह खान के निशाने पर 5 घरवाले, शिल्पा शिरोडकर को भी नहीं बख्शा

ब्रेक लेने पर बेटी ने किया रिएक्ट

एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कृपया ऐसी बेकार की अफवाहें फैलाना बंद करें।' खतीजा ने इन अफवाहों को फैलाने के मकसद पर सवाल उठाया और स्पष्ट किया कि इन खबरों के बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। खतीजा के बयान ने एआर रहमान के अपने काम के प्रति समर्पण की पुष्टि की और म्यूजिक के प्रति उनके समर्पण की याद दिलाई।

इस फिल्म के लिए मिला ऑस्कर

गौरतलब है कि एआर रहमान की रचना 'आदु जीविथम' को 2025 के ऑस्कर के लिए दो कैटेगरी में चुना गया है। इसके अलावा उनके 89 गानों में से 'एमिलिया पेरेज़' और 'पुठुमाझा' को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में चुना गया है। इससे पहले एआर रहमान को फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो