इस वीडियो की वजह से Armaan Malik ने Vishal Pandey को जड़ा था तमाचा, देखें और बताएं किसकी गलती?
Armaan Malik, Vishal Pandey: बिग बॉस ओटीटी 3 अब खत्म हो चुका है। इस सीजन में कई ऐसे मुद्दे रहे, जिन्होंने खूब लाइमलाइट चुराई। हालांकि एक मुद्दा ऐसा भी था, जो बेहद गर्म रहा और शो के खत्म होने के बाद यानी अभी भी चर्चा में बना हुआ है और वो है 'थप्पड़ कांड'। कृतिका मलिक को लेकर शो में हुआ 'थप्पड़ कांड' अभी भी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर ये सारा ड्रामा हुआ।
'थप्पड़ कांड' की वजह का वीडियो फिर वायरल
बिग बॉस ओटीटी 3 भले ही खत्म हो गया है, लेकिन शो में हुआ 'थप्पड़ कांड' तो अभी भी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, इंटरनेट पर एक बार फिर से वो वीडियो वायरल होने लगा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर के अंदर का माहौल बेहद कूल है। इस बीच विशाल पांडे सोफे पर बैठे होते हैं और कृतिका को देखकर कहते हैं 'भाग्यशाली भैया'।
लवकेश और विशाल में हुई बात
विशाल की बगल में लवकेश कटारिया भी बैठे होते हैं, तो वो तुरंत कहते हैं कि मुझे समझ आ गया कि तुमने कल ऐसा क्यों बोला? इस पर विशाल कहते हैं कि चुप हो जा भाई, शर्म कर ले थोड़ी-सी। हालांकि लवकेश तुरंत ही इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं करूं या तुम्हें करनी चाहिए, मुझे क्या बोल रहे हो। इस वीडियो को देखकर आपको क्या लगता है कि गलती किसकी है?
पायल ने उठाया था मुद्दा
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने फिर से इस पर अपनी राय दी है। बता दें कि वीकेंड का वार में पायल मलिक ने शो के घर में ये मुद्दा उठाया था और विशाल को खूब भला-बुरा कहा था। बात इतनी बढ़ गई थी कि अरमान मलिक ने लाइव शो पर विशाल पांडे को जोरदार तमाचा जड़ दिया था और ये मुद्दा लाइमलाइट में आ गया। इसको लेकर इंटरनेट पर भी खूब बवाल हुआ।
टॉप 6 से बाहर हुए अरमान
हालांकि इसके अलावा विशाल का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कृतिका उन्हें अच्छी लगती है। अरमान का विशाल को थप्पड़ मारना बेहद सुर्खियों में रहा। हालांकि इसके बाद माना जा रहा था कि अरमान शो से बाहर हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो फिनाले में टॉप 6 की रेस तक शो का हिस्सा रहे।
यह भी पढ़ें- वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों की मदद को आगे आए एक्टर्स, इस सुपरस्टार ने किया 3 करोड़ देने का ऐलान