Bhool Bhulaiyaa 3 ने OTT पर बनाया रिकॉर्ड, इन 5 फिल्मों को चटाई धूल
Bhool Bhulaiyaa 3 Create Record on OTT: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' पिछले साल दिवाली, 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब दो महीने बाद इसे बीते 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। एक हफ्ते के अंदर ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ने ओटीटी पर शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। इसके साथ ही बॉलीवुड की कई हिंदी फिल्मों को धूल चटा दी। जाहिर है कि 'भूल भुलैया 3' की ओटीटी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रूह बाबा ने फिर जीता दिल
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के अब तक तीन पार्ट्स आ चुके हैं। पहले पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए थे। दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था जिसमें रूह बाबा बनकर कार्तिक आर्यन ने फैंस को डराया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया था। इसी सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म का तीसरा पार्ट 'भूल भुलैया 3' बनाया और इसमें कार्तिक रूह बाबा बनकर अपने किरदार को दोहराते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मां को देखते ही रो पड़े Rajat Dalal, विवियन-ईशा से क्या बोलीं?
ओटीटी पर बनाया नया रिकॉर्ड
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' 27 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और पहले ही हफ्ते में इसने 3.7 मिलियन दर्शक और 9.8 मिलियन व्यूइंग ऑवर्स हासिल कर रिकॉर्ड कायम कर दिया। इसी रिकॉर्ड के जरिए ही कार्तिक आर्यन की फिल्म ने नेटफ्लिक्स की टॉप 10 गैर इंग्लिश फिल्मों में वैश्विक स्तर पर दूसरी जगह हासिल कर ली।
इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे
'भूल भुलैया 3' ने 9.8 मिलियन व्यूज के साथ ही कई हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। उसने अजय देवगन स्टारर हॉरर फिल्म 'शैतान' (3.2 मिलियन), ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' (5.9 मिलियन), शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' (4.9 मिलियन), रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' (6.2 मिलियन) और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (3.3 मिलियन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आपको बता दें कि 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में हैं। यह बात अलग है कि तीसरे पार्ट की कहानी दूसरे पार्ट की कहानी से बिल्कुल अलग है। सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म करने के बाद कार्तिक आर्यन की फिल्म अब ओटीटी पर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।