whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Prabhas को जोकर कहकर बुरे फंसे Arshad Warsi, तंग आकर अब उठा लिया बड़ा कदम

Arshad Warsi Turn off Comments on Family Post: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी को पिछले काफी दिनों से प्रभास के फैंस की तरफ से हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा था। अब अभिनेता ने तंग आकर बड़ा कदम उठा लिया है।
06:00 AM Aug 24, 2024 IST | Himanshu Soni
prabhas को जोकर कहकर बुरे फंसे arshad warsi  तंग आकर अब उठा लिया बड़ा कदम
Arshad Warsi Turned off Comments on Family Post

Arshad Warsi Faces Criticism After Comment on Prabhas: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में बने हुए हैं, कभी वो साउथ के सुपरस्टार प्रभास को लेकर ऐसा विवादित कमेंट कर देते हैं जिससे उन्हें बहुत सारी हेट मिलती है तो कभी अरशद हज को लेकर टिप्पणी कर देते हैं जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हैं। अरशद वारसी को पिछले काफी समय से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब इसी से परेशान होकर अरशद ने एक बड़ा कदम उठाया है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

अरशद के परिवार पर नेगेटिव कमेंट्स

स्वतंत्रता दिवस पर अरशद वारसी ने अपने परिवार के साथ एक तस्वीर को शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो में अरशद के साथ उनकी पत्नी और बेटी नजर आ रहे हैं। अरशद के प्रभास को लेकर किए गए कमेंट की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई गई। प्रभास के फैंस अरशद से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने अरशद की इस तस्वीर पर उनकी फैमिली पर भी नेगेटिव कमेंट्स करने शुरू कर दिए। अरशद वारसी को प्रभास की फैंस से काफी हेट कमेंट्स मिले। लोगों ने उनकी बेटी और पत्नी को लेकर भी भद्दे कमेंट्स किए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)

Advertisement

अरशद वारसी ने कमेंट्स किए ऑफ 

अरशद वारसी ने जब देखा कि उनके परिवार को भी तरह-तरह के बुरे कमेंट्स का सामना कर पड़ रहा है तो उन्होंने इस तस्वीर पर कमेंट्स को ही ऑफ कर दिया। अरशद ने इस तस्वीर के कमेंट्स अब हटा दिए हैं, जिसके बाद अब फोटो पर कोई कमेंट नजर नहीं आ रहा है। अरशद वारसी के इस कदम से साफ जाहिर है कि वो ट्रोलिंग से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं। अरशद को प्रभास पर कमेंट करना इतना भारी पड़ गया कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर भी इस तरह से बचना पड़ रहा है।

Advertisement

अरशद वारसी ने प्रभास को कहा था जोकर

दरअसल कुछ दिन पहले अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट में प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर अपनी राय रखी थी। एक्टर ने एक पॉडकास्ट में कहा कि उन्हें फिल्म अच्छी नहीं लगी और प्रभास के किरदार को लेकर उन्होंने कहा था कि वो तो उन्हें जोकर लगे। उन्होंने कहा, “प्रभास मुझे दुख है कि वो फिल्म में कैसा था, वो तो जैसे एक जोकर ही था। मुझे एक ‘मैड मैक्स’ देखना था, मैं मेल गिब्सन को देखना चाहता था। आपने उसे क्या बना दिया यार। मैं नहीं समझता कि ऐसा क्यों किया जाता है।”

यह भी पढ़ें: ‘ऋतिक रोशन प्रभास के सामने कुछ नहीं हैं’, अल्लू अर्जुन की इस बात से अरशद वारसी को लगेगी मिर्ची?

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो