होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

भारत की अर्शिया शर्मा ने 'America's Got Talent' में रचा था इतिहास, शो के जज पर अब दिया बड़ा बयान

Arshiya Sharma on going to America's Got Talent: 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' में भारत का नाम रोशन करने वालीं अर्शिया शर्मा ने अब शो को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंटरव्यू में बहुत सारी बातें की हैं। किस तरह से अर्शिया अपने स्कूल, शो और अपने डांस को मैनेज कर रही हैं, उन्होंने इंटरव्यू में बताया।
12:27 PM Jul 29, 2024 IST | Himanshu Soni
Arshiya Sharma on going to America's Got Talent
Advertisement

Arshiya Sharma on going to America's Got Talent: एक्टर-डांसर अर्शिया शर्मा ने बहुत ही कम उम्र में रियलिटी शो 'सुपर डांसर' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी कदम रखा और फिलहाल शो 'मंगल लक्ष्मी' में वो नजर आ रही हैं। लेकिन डांस उनका पहला प्यार है, इसलिए 13 वर्षीय अर्शिया ने रियलिटी शो की दुनिया में एक बार फिर वापसी की लेकिन इस बार ग्लोबल लेवल पर 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के साथ। पिछले महीने उनका ऑडिशन परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद अब अर्शिया एक बार फिर अगले राउंड के लिए अमेरिका लौटने वाली हैं।

Advertisement

अर्शिया ने शो को लेकर दिया बयान

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब अर्शिया शर्मा से उनके ऑडिशन परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'जब मैं पहली बार स्टेज पर गई, तो वो मेरे लिए एक गर्व का पल था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।'

अर्शिया ने जज साइमन कॉवेल पर की बात

आपको बता दें अर्शिया ने अपने डांस से सभी को इंप्रेस किया था। उनके हॉरर डांस एक्ट से शो के जज साइमन कॉवेल भी काफी प्रभावित हुए थे। साइमन कॉवेल अर्शिया की परफॉर्मेंस को देखने के बाद काफी डर गए थे। इसी को लेकर अर्शिया ने इंटरव्यू में बात की। उन्होंने कहा 'मैं उनकी चीखें सुन सकती थी। लोग सोचते हैं कि साइमन सर बहुत सख्त हैं और सभी उनसे डरते हैं, इसलिए जब मेरी परफॉर्मेंस देखकर वो डरे तो मेरे लिए वो बहुत बड़ी उपलब्धि थी। जजों ने मुझे स्टैंडिंग ओवेशन दिया, और ये अविश्वसनीय था। साइमन सर ने मुझसे कहा कि मेरी परफॉर्मेंस के ऑन एयर होने के बाद सभी मेरे बारे में बात करेंगे, और ऐसा ही देखने को मिला। मैंने देखा कि लोग मेरे बारे में दुनिया भर में बात कर रहे थे। जजों को उम्मीद नहीं थी कि एक छोटी लड़की उन्हें इस तरह से डरा सकती है।'

Advertisement

स्कूल-पढ़ाई को लेकर बोलीं अर्शिया शर्मा

फिलहाल अर्शिया शर्मा का शो वर्तमान में ऑन एयर है और इसी के साथ उनके 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के भी रिहर्सल चल रहे हैं। उनका शेड्यूल काफी व्यस्त हो जाता है, लेकिन वो हमेशा अपने सीन के बीच में समय निकालकर पढ़ाई करती हैं। स्कूल से अक्सर अनुपस्थित रहने के चलते उन्हें उनके क्लासमेट्स ईद का चांद कहते हैं।

अर्शिया ने कहा- 'मेरे सहपाठी मुझे 'ईद का चाँद' कहते हैं। जब भी मैं स्कूल जाती हूं, वो सब मुझसे पूछते हैं, तू अब भी स्कूल में है? हमें लगा था तू चली गई। हालांकि, मेरे शिक्षक और प्रिंसिपल मेरे ऑन-स्क्रीन काम के बारे में बात करते हैं। कुछ तो मुझसे कहते हैं कि मैं दूसरे छात्रों को भी प्रेरित करूं ताकि वो भी मेरे जैसे मेहनत करें।'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: साई केतन राव को दोस्ती ले डूबी, इन 5 वजहों से होंगे मिड वीक एविक्शन में बेघर

Open in App
Advertisement
Tags :
Arshiya Sharma
Advertisement
Advertisement