होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Aly Goni ने किया Eisha Singh और Avinash Mishra का पर्दाफाश, कौन है उनकी नजर में Bigg Boss 18 का विनर?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के एक टास्क ने ईशा और अविनाश ही असलियत बाहर ला दी है। ये दोनों दोस्त के भेष में भेड़िए निकले और अब इन दोनों का पर्दाफाश करते हुए अली गोनी ने शो के विनर का नाम रिवील कर दिया है।
01:52 PM Dec 15, 2024 IST | Ishika Jain
Bigg Boss 18 Avinash Mishra Eisha Singh file photo
Advertisement

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में कई लोगों के चेहरों से नकाब उठ चुका है। भले ही कंटेस्टेंट्स अभी सच से वाकिफ न हों, लेकिन दुनिया को सच्चाई नजर आ चुकी है। इस सीजन ये तो समझ आ ही गया है कि रिश्ता सच्चा नहीं होता और अपने ही सबसे ज्यादा पीठ पर वार करते हैं। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि यहां शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की बात हो रही है, तो नहीं अब शो में उनसे भी बड़े धोखेबाज एक्सपोज हो चुके हैं।

Advertisement

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा हुए एक्सपोज

ये धोखेबाज ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) हैं, जो विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को दोस्ती का झांसा देकर बार-बार उनके साथ विश्वासघात कर रहे हैं। अब ईशा और अविनाश की ये एक्टिंग भले ही विवियन न पकड़ पाए हों, लेकिन दर्शकों से अब कुछ छिपा हुआ नहीं है। अविनाश और ईशा ने हाल ही में दो बार विवियन को न सिर्फ धोखा, दिया बल्कि उनके साथ गेम खेला और उनकी अच्छाई का फायदा भी उठाया। अब एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।

अली गोनी ने दुनिया को दिखाई अविनाश और ईशा की सच्चाई

अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ईशा और अविनाश की चालाकी का सबूत है। इस वीडियो में इम्यूनिटी टास्क के दौरान अविनाश-ईशा से कहते हैं, 'तुम जानती हो किसको बचाना है, मैं जानता हूं किसको बचाना है, ठीक है? अब जिसको नहीं बचाना चाहते हो और जानते हो वो बंदा लेकर भाग सकते हैं, उसको रोको।' इसके बाद वीडियो में साफ दिखाई देता है कि ईशा कितनी फुर्ती से विवियन की फोटो उठाती हैं, लेकिन जानकर वो रुक जाती हैं और जब वो अविनाश के पास पहुंचती हैं तो दोनों इशारे करते हैं और ईशा उन्हें विवियन की तस्वीर जानकर देर से देती हैं ताकि विवियन आउट हो जाएं।

Aly Goni Post

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘अब दिन गिने जा रहे हैं…’, वीडियो शेयर कर क्यों बोलीं Hina Khan?

अली गोनी ने किसे बताया 'बिग बॉस 18' का विनर?

अब इन दोनों की ये हरकत कैमरे में पकड़ी जा चुकी है। ऐसे में अब अली गोनी ने भी इन्हें फटकार लगाते हुए लिखा है, 'ये लोग कैसे भूल जाते हैं कि ये शो बाहर वालों के लिए है और जनता सब देख रही है...।' इतना ही नहीं अली गोनी ने ये भी बता दिया है कि बिग बॉस 18 का विनर कौन है? एक्टर ने पहले से प्रेडिक्शन करते हुए एक कंटेस्टेंट पर अपना प्यार लुटाया है और उन्हें खुलकर सपोर्ट भी किया है। अली ने लिखा, 'विवियन डीसेना भाई विनर हो आप।' वैसे जब से अविनाश और ईशा एक्सपोज हुए हैं लोगों की नजरों में विवियन असली हीरो बन गए हैं, क्योंकि वो अभी भी लगातार अपनी दोस्ती निभा रहे हैं और हर चीज में इन दोनों को डिफेंड कर रहे हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18
Advertisement
Advertisement