whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Avinash Mishra पर फिर लगे 5 संगीन इल्जाम, Bigg Boss को बड़ी अदालत की धमकी

Avinash Mishra Game Exposed: बिग बॉस 18 में इन दिनों ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज डबल हो गया है। फैमिली वीक में घरवाले आकर दूसरे कंटेस्टेंट्स पर जमकर आरोप लगा रहे हैं।
07:45 AM Jan 02, 2025 IST | Himanshu Soni
avinash mishra पर फिर लगे 5 संगीन इल्जाम  bigg boss को बड़ी अदालत की धमकी
Avinash Mishra Game Exposed

Avinash Mishra Game Exposed: बिग बॉस 18 में इन दिनों ड्रामा और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज देखने को मिल रहा है। घर में फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक करके घर में एंटर कर रहे हैं और कंटेस्टेंट्स की गेम को एक्सपोज भी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अविनाश मिश्रा पर एक के बाद एक कई आरोप लगे हैं। चलिए आपको बताते हैं उन 5 संगीन आरोपों के बारे में।

Advertisement

चाहत पांडे की मां का आरोप

चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा को लेकर कहा कि आपने चाहत के लिए कुछ भी कहा है। चाहत की मां ने घर में अंदर आते ही सबसे पहले अविनाश को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार 2 दिन तक रोता रहा, आपने चाहत के कैरेक्टर पर सवाल उठाए, जो हमें बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। इतना ही नहीं चाहत पांडे की मां ने तो अविनाश को बड़ी अदालत की भी धमकी दे डाली।

Advertisement

अविनाश को बताया वूमेनाइजर

चाहत पांडे की मां ने अविनाश को वूमेनाइजर का भी टैग दे दिया। उन्होंने कहा कि आपने चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में कहा जो कि ना तो अंदर है और ना ही बाहर है। फिर आपने कैसे किसी लड़की के चरित्र पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि कशिश ने जब आपके बारे में कहा कुछ तो पूरा अदालत बैठाई गई लेकिन हमारी लड़की के लिए तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन एक दूसरी अदालत बाहर आपका इंतजार कर रही है।

Advertisement

अविनाश के गंदे शब्दों का किया जिक्र

चाहत की मां ने अविनाश को लेकर कहा कि इसने बेटी पर अत्याचार किया लेकिन उसने कोई भी जवाब नहीं दिया। अविनाश को चाहत की मां ने खूब खरी-खोटी सुनाई। चाहत की मां ने कहा कि अब तुम्हें भी अविनाश की सारी बातों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

अविनाश की फेक दोस्ती

इतना ही नहीं विवियन डीसेना की पत्नी ने भी अविनाश मिश्रा की नकली दोस्ती और भाईचारे पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि आपने किस हक से विवियन को नॉमिनेट किया जबकि आप उन्हें अपना भाई बोलते हैं। आप चाहते थे कि विवियन इस गेम से बाहर जाएं और आप करणवीर मेहरा के साथ हाथ मिला सके।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 3 नकली रिश्तों का पर्दाफाश, जानें 5 फैमिली मेंबर्स ने किसे किया एक्सपोज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो