होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'अपना इरफान लौट आया', Babil Khan में दिखी उनके बाबा Irrfan Khan की झलक; फैंस हुए इमोशनल

Babil Khan Latest Look: बाबिल खान का लेटेस्ट वीडियो देख लोगों को एक्टर  इरफान खान की याद सता रही है। बाबिल का लेटेस्ट लुक अब फैंस को इमोशनल कर रहा है और वो सभी उनमें इरफान खान को ढूंढ रहे हैं। कुछ बाबिल को अपने बाबा की कॉपी बता रहे हैं तो कुछ अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे।
02:54 PM Feb 28, 2024 IST | Ishika Jain
बाबिल खान में दिखी उनके बाबा इरफान खान की परछाई
Advertisement

Babil Khan Latest Look: बाबिल खान (Babil Khan) बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपने कदम जमा रहे हैं। वो बेहद शांति से काम कर बिना किसी कंट्रोवर्सी में पड़े अपने पिता की तरह लोगों का दिल जीत रहे हैं। बाबिल को उनकी फिल्मों के लिए खूब सराहा जा रहा है। साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'कला' (Qala) में बाबिल ने जो काम किया था उसे देख फैंस को यकीन हो चला था कि वो भी अपने बाबा की तरह ही बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ेंगे। अब सभी का ये दावा यकीन में बदलता जा रहा है। आज सोशल मीडिया पर बाबिल खान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख सभी लोग इमोशनल हो गए हैं। कुछ लोगों की तो आंखें तक नम हो गई हैं।

Advertisement

इरफान खान की तरह दिखने लगे बाबिल खान

दरअसल, हाल ही में पैपराजी ने बाबिल खान को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया। इस दौरान उनका नया लुक सामने आया है। अब बाबिल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। एक्टर ने बियर्ड बढ़ाकर मैच्योर लुक लिया है। अब उनका यही लुक उन्हें चर्चा में ले आया है। हुआ ये कि बाबिल को इस बियर्ड में देखकर फैंस को उनके दिवंगत पिता और एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की याद आ गई। बाबिल इस लुक में एक दम अपने बाबा की कॉपी लग रहे हैं। एक पल को ये वीडियो देख आपको भी ऐसा लगेगा कि इरफान खान एक बार फिर वापिस लौट आए हैं। अब बाबिल का ये बदला लुक देख हर कोई भावुक हो गया है।

बाबिल का लुक देख फैंस हुए भावुक

ऐसे में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है और लोग इस पर कमेंट कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं बाबिल को देख अब यूजर्स का क्या कहना है। एक शख्स ने लिखा है, 'मैच्योर दिख रहे हैं, हमेशा मुस्कुराते रहें।' तो एक फैन ने कमेंट किया, 'जैसा बाप वैसा बेटा।' एक ने लिखा, 'इमरान इज बैक, भगवान आपको आशीर्वाद दे भाई।' एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है, 'आपके पापा की याद आ गई, चंद्रकांता से जानता हूं।' तो कोई बोला, 'उफ्फ इरफान खान।' एक कमेंट आया, 'जेरॉक्स कॉपी।' तो एक यूजर ने भावुक होते हुए कहा, 'अपना इरफान वापस लौट आया है।' किसी ने कहा, 'ओह, इसमें खान सर की छवि दिख रही है.... खान सर अपने पीछे एक रत्न छोड़ गए हैं।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: मिर्ची टास्क की कीमत अभी तक चुका रहीं Mannara Chopra, एक्ट्रेस का हाल देख उड़ जाएंगे होश

लोगों ने बाबिल को बताया इरफान की कॉपी

एक यूजर ने कहा है, 'वाह, उसे अपने पिता का लुक मिल गया।' एक ने लिखा है, 'इरफान की कॉपी।' किसी ने कहा, 'पापा की तरह दिख रहा है।' अन्य यूजर का कमेंट आया है, 'बहुत खूब आप अपने पिता की परछाई की तरह दिखते हैं।' एक ने तो ये भी कहा है, 'वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।' बाबिल के एक फैन ने कहा है, 'महान टैलेंट को संरक्षित किया जाना चाहिए।' एक यूजर बोला, 'मिस यू इरफान खान।' बाबिल का एक प्रशंसक लिखता है, 'मुझे इस लड़के से प्यार है।' तो किसी ने उन्हें हिदायत देते हुए लिखा, 'भाई की क्लास है, पैपराजी से दूर रहना चाहिए।' एक ने तारीफ करते हुए कहा, 'ये हैंडसम है।' तो कोई बोला, 'इसका एक्टिंग लेवल अप है बाबा।'

Open in App
Advertisement
Tags :
Babil KhanBabil Khan FilmIrrfan khan
Advertisement
Advertisement