Baby John में कौन बनेगा Varun Dhawan का साया? ट्रेलर में नाकाब पहने कौन सुपरस्टार?
Salman Khan in Baby John Trailer: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, सस्पेंस और वाइलेंस का तगड़ा डोज है। इसके अलावा इस फिल्म के ट्रेलर में एक बडे़ सुपरस्टार का कैमियो भी है, जो फैंस ने चंद सेकंड में ही पकड़ लिया। जी हां, इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार का कैमियो इसको एक्शन का डबल डोज दे रहा है। अब आप सोच रह होंगे कि आखिर ये सुपरस्टार कौन हैं? तो आइए जानते हैं...
लोगों ने किया नोटिस
दरअसल, जैसे ही फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो लोगों ने इसे तुरंत देखा और फिल्म में सलमान खान के चंद सेकंड के कैमियो में को तुरंत पकड़ लिया। जी हां, ट्रेलर आते ही फैंस ने भाईजान को नोटिस किया और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई। लोगों ने इस पर भर-भरकर कमेंट्स किए और सभी ने सलमान खान के कैमियो की तारीफ भी की।
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
फिल्म 'बेबी जॉन' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही बज बना दिया और हर कोई इसके बारे में चर्चा करने लगा। एक यूजर ने इस ट्रेलर पर लिखा कि ट्रेलर के आखिर पार्ट में भाईजान ने मैरी क्रिसमस बोला। दूसरे यूजर ने कहा कि भाईजान का कैमियो आग लगा रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा कि एटली के साथ भाईजान, कुछ तो धमाका होगा। चौथे यूजर ने लिखा कि वरुण धवन फायरमोड़ में हैं सलमान खान के कैमियो के साथ। एक और यूजर ने लिखा कि सुनामी आने वाली है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।
25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और ये फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर लोग पहले से एक्साइटेड थे। वहीं, अब सलमान खान का कैमियो आने के बाद लोगों में इसके लिए क्रेज और भी बढ़ गया है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से कमाल दिखाएगी।
यह भी पढ़ें- 17 साल की उम्र में डेब्यू, मिस इंडिया का जीता ताज, सुपरस्टार से शादी कर एक्टिंग छोड़ने वाली ये हसीना कौन?