Bad Newz को OTT पर आते ही मिले ताने, Vicky Kaushal की फिल्म पर बरसे लोग, बोले- अखंड बकवास
Bad Newz on OTT: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ के ओटीटी पर आने के लिए फैंस में बहुत एक्साइटमेंट थी, लेकिन जैसे ही फिल्म ओटीटी पर आई, तो लगने लगा कि फिल्म ओटीटी पर ना ही आती तो अच्छा रहता। अब भई... जिसका लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया, उसने फैंस की उम्मीदों पर आते ही पानी फेर दिया तो भला लोग कैसे अपसेट ना हो? फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने जैसे ही ओटीटी पर दस्तक दी, वैसे ही लोगों का मन इससे हटने लगा और इंटरनेट यूजर्स ने फिल्म को ताने देने शुरू कर दिए।
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर एक यूजर ने लिखा कि अखंड बकवास फिल्म है ‘बैड न्यूज’, ना तो किसी ने एक्टिंग ठीक से की और ना ही इंगेजिंग। दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘बैड न्यूज’ बहुत बुरी है, फिल्म में बहुत सारी कमियां हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि अरे क्या बकवास फिल्म है ये, पूरा टाइम बर्बाद कर दिया। एक और यूजर ने लिखा कि इस फिल्म की सबसे खराब चीज यही है कि ये एक फिल्म है। इस तरह के कमेंट्स यूजर ने विक्की कौशल की इस फिल्म को लेकर किए हैं। हालांकि कुछ लोगों ने विक्की के काम की तारीफ भी की है।
Akhand bakwaas movie thi #BadNewz . Na acting sahi ki kisi ne na hi engaging thi.
— vishwas 𝕏 ~ (@vishwaskverma) August 31, 2024
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। कहानी इन तीनों के आस-पास ही घूमती है। फिल्म में तृप्ति एक ऐसी मां का रोल अदा कर रही हैं, जो अपने होने वाले बच्चे के पिता को पहचानने में कंफ्यूज हैं। इस फिल्म की कहानी तब नया मोड़ लेती है जब डॉक्टर, तृप्ति को कहते हैं कि विक्की कौशल और एमी विर्क दोनों ही बच्चे के पिता हो सकते हैं।
#BadNewz is such a bad film. Peak example of some random condition getting fleshed out into a film just to become so artificial. Too many flaws!
— avarivaru (@avarivaru) August 31, 2024
बॉक्स ऑफिस पर कैसी थी फिल्म?
विक्की कौशल की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। फिल्म ने पहले वीकेंड 42.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसको पॉजिटिव रिव्यू मिला था, लेकिन ओटीटी पर आते ही फिल्म को ‘बैड’ होने के ताने मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Pavithra Gowda को अभी और खानी होगी जेल की हवा, Renukaswamy मर्डर केस में कोर्ट ने दिया झटका