whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

BARC TRP Report में दूसरे नंबर पर बड़ा बदलाव, देखें टॉप 10 टीवी शोज में कौन किस नंबर पर

TRP Report Week 21: बार्क की ओर से TRP के 21वें हफ्ते की रिपोर्ट जारी की गई है। इस बार इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि टॉप 5 में किस शो ने अपनी जगह बनाई है?
07:11 PM May 30, 2024 IST | Jyoti Singh
barc trp report में दूसरे नंबर पर बड़ा बदलाव  देखें टॉप 10 टीवी शोज में कौन किस नंबर पर
Barc TRP Report

TRP Report Week 21: चाहें कितनी फिल्में आ जाएं और चाहें कितने वेब कंटेंट आ जाए। सीरियल को लेकर दर्शकों में जिस तरह का क्रेज देखा जाता है, वो शायद ही कम हो। हर हफ्ते बार्क की ओर से TRP की रिपोर्ट जारी की जाती है। इस हफ्ते भी TRP की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें हमेशा की तरह रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' ने नंबर वन की रैंकिंग को बरकरार रखा है। आलम ये है कि पिछले कई हफ्तों से कोई भी शो 'अनुपमा' की गद्दी को हिलाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। 21वें हफ्ते में 'झनक' का जलवा भी दर्शकों के आगे फीका पड़ गया है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते TRP की रेस में टॉप 5 शोज को क्या रैंकिंग मिली है?

Anupamaa

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' राजन शाही का शो है, जो पिछले कई हफ्तों से TRP की लिस्ट में लगातार नंबर वन पर बना हुआ है। इस शो को टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। TRP के 21वें हफ्ते में 'अनुपमा' को 2.2 की रेटिंग मिली है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

पिछले काफी समय से टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की रेटिंग काफी खराब चल रही थी। इस बार शो में जगरदस्त फेरबदल देखने को मिला है। हालांकि 21वें हफ्ते में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर इस शो ने दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। शो को 2.0 की रेटिंग मिली है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

साल 2009 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को कड़ी टक्कर दी है। इस बार भी शो को 2.0 की रेटिंग मिली है। वहीं शो ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। पिछले हफ्ते भी इस शो को तीसरे नंबर पर जगह दी गई थी।

यह भी पढ़ें: बहुत बुरा लगा, जलन भी हुई… ‘भूषण की पत्नी’ से क्यों चिढ़ने लगी थीं Panchayat की मंजू देवी? अब खुला राज

Jhanak

हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर टीवी शो ‘झनक’ को इस हफ्ते बड़ा झटका मिला है। TRP की लिस्ट में ये शो पिछड़कर नीचे आ गया है। 21वें हफ्ते में ‘झनक’ को 1.9 की रेटिंग दी गई है, जो मेकर्स के लिए काफी शॉकिंग है। वहीं शो दूसरे नंबर से उतरकर चौथे नंबर पर आ गया है।

Udne Ki Aasha

पिछले हफ्ते ही तरह ही टीवी शो ‘उड़ने की आशा’ को इस हफ्ते भी TRP की लिस्ट में पांचवें नंबर की जगह मिली है। शो को 1.6 की रेटिंग मिली है। इससे साफ है कि फिलहाल ‘उड़ने की आशा’ को टॉप पर पहुंचाने के लिए मेकर्स को थोड़ी और मेहनत करनी होगी जिससे शो दर्शकों को अपनी ओर खींच सके।

Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो