Actress Sentenced to imprisonment: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कन्नड़ फिल्म उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्री पद्मजा राव को हाल ही में चेक बाउंस होने के मामले में दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने अभिनेत्री को इस मामले में तीन महीने की सजा सुनाई गई है। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।
एक्ट्रेस ने लिए थे 40 लाख रुपये उधार
दरअसल ये मामला साल 2020 में शुरू हुआ था जब वीरू टॉकिज के मालिक वीरेंद्र शेट्टी ने पद्मजा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे 40 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके बदले में उन्होंने अपनी तरफ से चेक दिया था। वीरेंद्र शेट्टी ने दावा किया कि ये चेक बाउंस हो गया था और इसके तुरंत बाद पद्मजा को लीगल नोटिस भेजा गया था जिसका जवाब उन्हें 15 दिनों के अंदर देना था।
पद्मजा ने वीरेंद्र शेट्टी के दावे को बताया झूठा
इसके बाद पद्मजा ने पैसे उधार लेने वाली बात को झूठ बताया और कहा कि किसी ने उनका चेक चुराकर नकली साइन करके दिए हैं। उनकी तरफ से ना तो पैसे लिए गए हैं और ना ही चेक किसी को दिया गया है। कोर्ट में इस मामले को लेकर पिछले 4 साल से सुनवाई चल रही थी जिसमें अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए एक्ट्रेस को 40 लाख के अलावा 20,000 फाइन के तौर पर देने के लिए कहा है। अदालत ने 17000 रुपये शिकायतकर्ता को देने के लिए और बाकी के 3000 सरकार को देने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को 3 महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है।
पद्मजा राव कन्नड़ टीवी धारावाहिक 'भाग्यलक्ष्मी' में अपनी सास की भूमिका के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने इस केस में अपनी ओर से बचाव की कोशिश की। हालांकि, अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद उन्हें दोषी पाया और सजा का ऐलान किया।
पद्मजा राव का अब तक का करियर