भोजपुरी फिल्मों के अश्लील नाम, जिन्हें देखना तो छोड़ो बोलने में भी आती है शर्म
09:18 AM Dec 12, 2024 IST | Hema Sharma
Bhojpuri Films Vulgar Name: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि उसमें अश्लील कंटेंट होता है और बोल्डनेस से भरी फिल्मों को परिवार के साथ देखना मुश्किल होता है। इस इंडस्ट्री पर अक्सर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। इसके पीछे की वजह भी है। अब आप कुछ फिल्मों ऐसे नाम ही देख लीजिए जिन्हें बोलने में भी शर्म आ जाती है। परिवार के साथ देखना तो बहुत ही मुश्किल काम है। अगर आपको यकीन नहीं आता तो हम आपको बता देते हैं मूवी के नाम जो सुनने में ही अश्लीलता से भरे हैं।
'केला' एक टाइटल है, इस फिल्म के नाम से आप समझ ही गए होंगे कि अश्लीलता की कोई सीमा नहीं है। ऐसे ही नाम आपको सबूत देते हैं कि फिल्म इस इंडस्ट्री पर क्यों अश्लीलता के आरोप लगे हैं।
'पेप्सी पीके लागेलू सेक्सी' भी ऐसा ही नाम है जो अश्लील है।अब भला बताइए कि कौन है ऐसा जो पेप्सी पीने के बाद ही सेक्सी लगता है। लेकिन इस टाइटल ने तो साफ-साफ कह दिया कि आप पेप्सी पीकर सेक्सी लगेंगी।
'बीवी तुम्हारी बच्चे हमारे' ये वाला टाइटल सुन तो सिर ही घूम जाएगा। ऐसे नाम सिर्फ और सिर्फ अश्लीलता से भरे हुए हैं जिन्हें सुनना और बताना दोनों ही मुश्किल है। आप ऐसी फिल्मों को परिवार के साथ देखने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते।
'लैला माल बा छैला धमाल बा' अब आप इस टाइटल को देख लीजिए कि ये कितना वल्गर है। ऐसे नाम सुनकर ही कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि कैसे वो कितनी अश्लीलता से भरी होगी।
'हमरा लहंगा के अंदर वाई-फाई' एक ऐसा टाइटल है जिसे सुन किसी का भी सिर चकरा सकता है। ऐसी फिल्मों की वजह से ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर लगातार अश्लीलता के आरोप लगते हैं।
'तोहार चुम्मा विटामिन A है', कितना अश्लील नाम है। इन फिल्मों को देखने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आसपास बच्चे या बुजुर्ग तो नहीं हैं।
'लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी' गाना एक्टर दिनेश लाल यादव की फिल्म का है। इस गाने में कपल के बीच की नजदीकियां दिखाई गई है। इस टाइटल को लेकर कई बार निरहुआ ट्रोल भी हुए हैं।
Advertisement