whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Dehiya Ke Garmi' से 'Bati Kat Gaya Re' तक, Youtube में टॉप पर ट्रेंड हो रहे 5 भोजपुरी गाने

Bhojpuri Trending Song: बॉलीवुड और हॉलीवुड गानें लोग अक्सर सुनते हैं लेकिन जब माहौल खुशी का हो तो रौनक जमाने के लिए भोजपुरी गाने ही डीजे पर धूम मचाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे गाने बताएंगे जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और धूम मचा रहे हैं।
05:00 PM May 09, 2024 IST | Jyoti Singh
 dehiya ke garmi  से  bati kat gaya re  तक  youtube में टॉप पर ट्रेंड हो रहे 5 भोजपुरी गाने
Bhojpuri Trending Song List.

Bhojpuri Trending Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की बात हो और गानों की याद न आए ऐसा भला कैसे हो सकता है? जिस तरह भोजपुरी फिल्मों के नाम अजब-गजब होते हैं, ठीक उसी तरह गानों के नाम भी काफी अतरंगी होते हैं। इन गानों में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, पवन सिंह के नाम भी शामिल हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे गानों के नाम बताएंगे, जिनके नाम सुनने में भले ही अजीब हों लेकिन रिलीज होते ही ये गाने फैंस के फेवरेट बन गए और सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहे हैं।

Advertisement

जरा तवे देहिया

भोजपुरी गाना ‘जरा तवे देहिया’ (Jara Tave Dehiya) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने में आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे का जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है। गाने को शिल्पी राज और विजय चौहान ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। इसे 1.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisement

मरून कलर सड़िया

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना 'मरून कलर सड़िया' (Maroon Color Sadiya) हाल ही में यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे तो निरहुआ लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं लेकिन 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है।

Advertisement

ले ले आई कोका कोला

खेसारी लाल यादव का गाना 'ले ले आई कोका कोला' (Le Le Aayi Coca Cola) यूट्यूब के टॉप 10 गानों में शामिल है, जिसे अब तक 4.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आलम ये है कि शादी हो या बर्थडे हर फंक्शन में खेसारी लाल का ये गाना बजता ही है। बता दें कि 'ले ले आई कोका कोला' को प्रकाश बारूद ने लिखा है, जबकि इसे प्रोड्यूस डायरेक्टर सरविंद मल्हार ने किया है।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma का शो कभी बंद होने वाला नहीं था, मेकर्स ने गेस्ट की लिस्ट रिवील कर दिया जवाब

देहिया के गर्मी

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का लगभग हर गाना फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। उनका गाना 'देहिया के गर्मी' (Dehiya Ke Garmi) पिछले साल रिलीज हुआ था जिसमें काजल राघवानी के साथ उनका रोमांस देख फैंस दीवाने हो गए थे। इस गाने को यूट्यूब पर 897 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है।

बती कट गया रे

खेसारी लाल यादव और सपना चौहान का नया गाना 'बती कट गया रे' (Bati Kat Gaya Re) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने को बेस्ट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अबतक 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो