whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग पर क्यों लगी रोक? रिलीज से पहले फैंस को झटका!

Bhool Bhulaiya 3-Singham Again Advance Booking on Hold: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज में सिर्फ 5 दिन बाकी हैं। इस बीच दोनों की एडवांस बुकिंग रोक दी गई है।
10:13 AM Oct 27, 2024 IST | Jyoti Singh
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की एडवांस बुकिंग पर क्यों लगी रोक  रिलीज से पहले फैंस को झटका
Bhool Bhulaiya 3 And Singham Again.

Bhool Bhulaiya 3-Singham Again Advance Booking on Hold: दिवाली के मौके पर आपको हॉरर और एक्शन का फुल डोज देने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन अपनी-अपनी फिल्में लेकर आ रहे हैं। 1 नवंबर को एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' और हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शक भी दोनों फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

इस बीच दोनों फिल्मों को लेकर एक अपडेट आया है, जो फैंस को परेशान कर सकता है। दरअसल, 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज में सिर्फ 5 दिन बाकी हैं। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग को रोक दिया गया है। यानी कि फिलहाल दर्शक किसी भी फिल्म की टिकट एडवांस में बुक नहीं कर पाएंगे। ऐसा क्यों आइए जानते हैं...

क्यों रोकी गई एडवांस बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच स्क्रीन को लेकर विवाद हो गया है। थिएटर मालिक और मेकर्स के बीच खींचतान इतना बढ़ गया कि दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग को होल्ड पर रख दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब तक दोनों फिल्मों के अलॉटमेंट का मसला हल नहीं हो जाएगा एडवांस बुकिंग को होल्ड पर ही रखा जाएगा। रिपोर्ट में कॉनप्लेक्स के सिनेमा मैनेजर कुमार अभिषेक ने कहा, 'शुक्रवार से ऑनलाइन एडवांस बुकिंग शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन को लेकर विवाद अभी तक चल रहा है।'

Advertisement

Advertisement

कुमार अभिषेक ने आगे कहा, 'सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 स्क्रीन को लेकर दोनों में से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। यह तब तक चलेगा जब तक स्क्रीन अलॉटमेंट का मामला सॉल्व नहीं हो जाता है। इस वजह से टिकटों की बिक्री भी थमी रहेगी।'

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘बाजीराव सिंघम’ को पछाड़ा, इस मामले में निकली आगे

अनीज बज्मी ने कही यह बात

उधर, 'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कहा कि दर्शकों को दोनों ही फिल्मों की रिलीज का इंतजार है। स्क्रीन को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए थ। दोनों ही फिल्में एक दिन कामयाब क्यों नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' दोनों अच्छा कलेक्शन करे। अनीस बज्मी ने कहा, 'अजय देवगन के साथ मैं कई फिल्में कर चुका हूं और रोहित शेट्टी मेरे दोस्त हैं। मैं उनकी फिल्म के लिए दुआ कर रहा हूं। उम्मीद है वो भी मेरी फिल्म के लिए दुआ करेंगे।'

गौरतलब है कि बीते दिनों खबर आई थी कि 'भूल भुलैया 3' को दिल्ली-यूपी के 35 सिंगल स्क्रीन थिएटर में ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं। इस फिल्म को तीन दिन में 3 शोज दिए गए हैं, जबकि 'सिंघम अगेन' को सिर्फ 2 शोज दिए गए हैं। थिएटर मालिक की इस डील से 'सिंघम अगेन' के मेकर्स सहमत नहीं हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो