Priyanka Chopra ने समंदर किनारे बिकनी पहन की मस्ती, शेयर किया 2025 का Goal
Priyanka Chopra: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़ी फोटोज और वीडियो अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फैंस भी पीसी के हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को एक्ट्रेस की बेटी मालती की झलक का भी खूब इंतजार रहता है। इस बीच अब एक्ट्रेस ने फिर से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जो आते ही इंटरनेट पर छा गई हैं।
पीसी ने शेयर की पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई सारी फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पीसी का बोल्ड लुक नजर आ रहा है। इतना ही नहीं पोस्ट में सामने आई फोटोज में प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। साथ ही वो अपनी बेटी मालती के साथ मस्ती कर रही हैं।
मस्ती करते नजर आई प्रियंका
पीसी के पोस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में जो पहली फोटो शेयर की है, उसमें वो चिल करती हुई नजर आ रही है। दूसरी फोटो में पीसी पिंक कलर की बिकनी पहने समंदर में अपने पति के साथ पोज दे रही हैं। साथ ही उनकी बेटी भी पानी में खेलती नजर आ रही है। तीसरे फोटो में प्रियंका अपने पति निक के साथ मस्ती करते हुए क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।
Priyanka Chopra
पति और बेटी के साथ PC ने किया एंजॉय
चौथे फोटो की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस अपने पति और बेटी के साथ समंदर किनारे पानी में मस्ती कर रही हैं। पांचवी फोटो में पीसी ने शीप जैसी किसी चीज की फोटो शेयर की है। छठवें फोटो में एक्ट्रेस ने अलग-अलग मूड के छोटे बॉल्स की फोटो साझा की है। सातवीं फोटो में एक्ट्रेस अपने पति और बेटी के साथ समंदर किनारे रेत में बैठी हैं।
बोल्ड अंदाज में की फोटो शेयर
आठवीं फोटो में एक्ट्रेस ने सिर्फ मालती की फोटो शेयर की है, जो बेहद क्यूट लग रही है। नौवीं तस्वीर में प्रियंका समंदर में राइड के लिए तैयार नजर आ रही हैं। दसवीं फोटो में उन्होंने किसी स्नैक की फोटो शेयर की है। 11वीं फोटो में पीसी ने बॉन फायर की फोटो साझा की है। 12वीं फोटो में एक्ट्रेस ने बोल्ड अंदाज में अपने पति के साथ फोटो शेयर की है।
मालती ने किया एंजॉय
इसके अलावा अगर 13वीं फोटो की बात करें तो इसमें रेत में मिली कुछ चीजों की फोटो शेयर की है। 14वीं फोटो में मालती पूल में नजर आ रही है। 15वीं फोटो में एक वीडियो है, जिसमें मालती टीवी पर कॉर्टून देख रही हैं। 16वीं फोटो में मालती बॉन फायर का मजा लेती नजर आ रही है।
पीसी ने लिखा ये कैप्शन
17वीं फोटो में प्रियंका अपनी बेटी मालती को गोद में लिए नजर आ रही है। इसके अगले फोटो में एक्ट्रेस ने रेत में 2025 लिखकर फोटो शेयर की और आखिरी फोटो में पीसी पूल में नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा प्रियंका का कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। पीसी ने लिखा कि Abundance... जॉय, खुशी और पीस... मेरा 2025 का गोल है।
Priyanka Chopra
यह भी पढ़ें- Chum Darang Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं चुम दरांग, जानें उनका रिलेशनशिप स्टेटस