Bhushan Kumar on Bhool Bhulaiyaa 3 Clash With Singham Again: बॉलीवुड के बड़े निर्माता भूषण कुमार इन दिनों एक नई कंट्रोवर्सी में घिरे हुए हैं और ये कंट्रोवर्सी है उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर। भूषण कुमार ने खुलासा किया है उन्होंने अजय देवगन और रोहित शेट्टी से मुलाकात की थी ताकि दोनों फिल्मों के बीच क्लैश टाला जा सके। लेकिन इस मुलाकात के बावजूद दोनों फिल्मों के क्लैश को नहीं रोका जा सका। चलिए आपको बताते हैं भूषण कुमार ने क्या कुछ कहा है।
भूषण कुमार ने क्या कहा?
1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों के बीच क्लैश काफी सुर्खियों में रहा, हालांकि दोनों फिल्मों ने कमाल की कमाई की लेकिन ये क्लैश भूषण कुमार के लिए परेशानी का कारण बन गया। उन्होंने बताया कि दोनों फिल्मों के मेकर्स ने आपस में मुलाकात की थी, ताकि कोई समाधान निकाला जा सके और ये फैसला किया जाए कि दोनों फिल्मों का सही से मजा लिया जा सके। हालांकि दोनों मेकर्स किसी नतीजे पर नहीं आ पाए। भूषण कुमार का कहना है कि जब फिल्म की स्क्रीन अलोकेशन की बात आई, तो उन्होंने महसूस किया कि 'सिंघम अगेन' को ज्यादा महत्व दिया गया। उन्हें ज्यादा स्क्रीन्स मिली जबकि 'भूल भुलैया 3' भी उतनी ही बड़ी थी।
भूषण कुमार का आरोप
भूसन कुमार ने इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, 'हमने सभी सर्वे रिपोर्ट्स के बेसिस पर 50-50 स्क्रीन अलोकेशन की मांग की थी, क्योंकि हमारी फिल्म भी उतनी ही बड़ी थी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।' उनके मुताबिक, 'सिंघम अगेन' की स्क्रीन अलोकेशन में 'फेवरिटिज्म' था, और ये पूरी प्रक्रिया उनके लिए 'अनफेयर' थी। भूषण ने ये भी साफ किया कि उनका आरोप थिएटर चेन पर नहीं था, बल्कि वो ये मानते थे कि क्योंकि दूसरी फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर थिएटर चेन के पास थे, इस वजह से उन्हें फायदा मिल गया।
भिड़ंत के बावजूद दोनों का जलवा
भूषण कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने खुद 'सिंघम अगेन' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू करने का सुझाव दिया था ताकि ये अंदाजा लगाया जा सके कि दर्शक किस फिल्म में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इसके बावजूद, दोनों फिल्मों की शुरुआती कमाई में ज्यादा अंतर नहीं था, जहां 'भूल भुलैया 3' ने 36 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ली, वहीं 'सिंघम अगेन' को भी कमाई में अच्छा फायदा मिला।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने फैंस से क्यों मांगी माफी, Kaun Banega Crorepati शो तो कहीं नहीं है वजह?