whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 ने 9वें दिन Singham Again को दी पटखनी, फिर भी इतने करोड़ से पीछे?

Bhool Bhulaiyaa 3, Singham Again Day 9 Box Office Collection (early estimates): बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भूलैया 3' मौजूद है। दोनों ही फिल्में कमाई की रेस में एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए दौड़ रही हैं।
07:02 AM Nov 10, 2024 IST | Nancy Tomar
bhool bhulaiyaa 3 ने 9वें दिन singham again को दी पटखनी  फिर भी इतने करोड़ से पीछे

Bhool Bhulaiyaa 3, Singham Again Day 9 Box Office Collection (early estimates): बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल-भूलैया 3' मौजूद है। दोनों ही फिल्में कमाई की रेस में एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए दौड़ रही हैं। हालांकि, दोनों ही अभी 200 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई है। इस बीच फिल्म ने 9 दिन में कितनी कमाई की है? आइए जानते हैं...

Advertisement

9वें दिन की कमाई

Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के नौवें दिन 11.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और 'भूल-भूलैया 3' ने 9वें दिन 15.50 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ कार्तिक आर्यन की फिल्म अजय देवगन की फिल्म से आगे तो निकली लेकिन टोटल कमाई के मामले में अभी भी पीछे है। जी हां, 'सिंघम अगेन' का टोटल कलेक्शन 192.5 करोड़ रुपये का है और 'भूल-भूलैया 3' अब तक 183.00 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है।

'सिंघम अगेन' की नौ दिन की कमाई

इस के साथ अगर इस फिल्म की अब तक की रोज की कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई। दूसरे दिन इस फिल्म ने 42.5 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। चौथे दिन फिल्म का कारोबार 18 करोड़ रुपये रहा। पांचवे दिन फिल्म की कमाई 14 करोड़ रुपये हुई। 6वें दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 7वें दिन फिल्म की कमाई 8.75 करोड़ रुपये रहा और 8वें दिन फिल्म ने बस 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

Advertisement

Advertisement

'भूल-भूलैया 3' का नौ दिन का कलेक्शन

इस फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 37 करोड़ रुपये हुई। तीसरे दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन फिल्म की कमाई 18 करोड़ रुपये हुई। पांचवे दिन फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 6वें दिन फिल्म ने 10.75 करोड़ की कमाई की। 7वें दिन इस फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और 8वें दिन फिल्म की झोली में 9.25 करोड़ रुपये आए।

'भूल-भूलैया 3' आगे निकल सकती है

दोनों फिल्मों के नौ दिन के कलेक्शन को देखा जाए तो इससे साफ है कि दोनों ही कमाई के लिए लड़ रही हैं। भले ही 'सिंघम अगेन' की टोटल कमाई 'भूल-भूलैया 3' से ज्यादा है, लेकिन 'भूल-भूलैया 3' ने नौवें दिन 'सिंघम अगेन' से ज्यादा का कलेक्शन किया है और 'भूल-भूलैया 3' की बढ़ती कमाई को देखकर लग रहा है कि ये 'सिंघम अगेन' को पीछे छोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें- Veronica Vanij कौन? जो Bigg Boss 18 में कर सकती हैं वाइल्ड कार्ड एंट्री?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो