whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OTT से फिल्मों तक कमाल दिखा चुके ये 5 यूट्यूबर्स, भुवम बाम की सीरीज तो अभी हुई रिलीज

Youtubers Work In Bollywood: यूट्यूबर पर अपने वीडियो के जरिए पॉपुलर हो चुके यूट्यूबर्स अब फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। आइए डालते हैं लिस्ट पर एक नजर...
12:25 PM Oct 01, 2024 IST | Jyoti Singh
ott से फिल्मों तक कमाल दिखा चुके ये 5 यूट्यूबर्स  भुवम बाम की सीरीज तो अभी हुई रिलीज

Youtubers Work In Bollywood: आजकल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। इनमें से कुछ यूट्यूबर्स ऐसे भी हैं, जो अब सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि फिल्मों और ओटीटी वेब सीरीज तक अपना कमाल दिखा चुके हैं। फैंस भी इन यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के एक्टिंग का हुनर देख उनके फैन बन चुके हैं। आज हम आपको 5 पॉपुलर यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर के बारे में बताएंगे जिन्होंने न सिर्फ फिल्मों के जरिए बल्कि वेब सीरीज से भी फैंस का दिल जीता है। इसमें भुवन बाम का नाम भी शामिल है, जिनकी सीरीज हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।

Advertisement

भुवन बाम

यूट्यूब पर 'बीबी की वाइन्स' नाम से वीडियो बनाकर पॉपुलर हुए यूट्यूबर भुवन बाम को भला कौन नहीं जानता? उनके वीडियो को फैंस भी काफी पसंद करते हैं। इस वक्त भुवन बाम अपनी वेब सीरीज 'ताजा खबर' के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज के पहले सीजन को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।

Advertisement

कुशा कपिला

बॉलीवुड फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग', 'सुखी' और 'प्लान ए प्लान बी' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं कुशा कपिला एक्ट्रेस बनने से पहले यूट्यूबर रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2020 में फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' से डेब्यू किया था। पिछले दिनों ही उनकी सीरीज 'लाइफ हिल गई' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: OTT Upcoming Release: नेटफ्लिक्स से जियो सिनेमा तक, रिलीज होने को तैयार ये फिल्में-सीरीज

आयशा अहमद

फिल्टर कॉपी से पहचान बनाने वालीं आयशा अहमद भी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2016 में फिल्म 'तुम बिन 2' से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो वेब सीरीज 'माइनस वन' में भी नजर आ चुकी हैं। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी।

अनुभव बस्सी

फेमस यूट्यूबर अनुभव बस्सी अपने स्टैंड-अप कॉमेडियन वीडियो के जरिए फैंस को काफी एंटरटेन करते हैं। बस्सी भी फिल्मों में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने काफी प्यार दिया था।

बरखा सिंह

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह को अब तक कई शॉर्ट वीडियो में देखा जा चुका है। उनकी सोशल मीडिया पर भी लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। वीडियो के अलावा बरखा सिंह ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी हैं। उन्हें मसाबा गुप्ता की सीरीज 'मसाबा मसाबा' में देखा जा चुका है। इसके अलावा वो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'माजा मा' में नजर आ चुकी हैं।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो