whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss के बाद खानजादी को नहीं मिल रहा काम? जानें क्यों Salman Khan से मांग रहीं माफी

Khanzaadi Apologize Salman Khan: बिग बॉस 17 से लाइमलाइट में आईं रैपर खानजादी हाल ही में यूट्यूबर अनुराग डोभाल के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखी थीं लेकिन अब उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है। इस बीच बिग बॉस खत्म होने के एक महीने बाद खानजादी ने सलमान खान से माफी मांगी है।
04:45 PM Feb 28, 2024 IST | Jyoti Singh
bigg boss के बाद खानजादी को नहीं मिल रहा काम  जानें क्यों salman khan से मांग रहीं माफी
Khanzaadi Apologize Salman Khan. Photo Credit- Instagram

Khanzaadi Apologize Salman Khan: बिग बॉस का 17वां सीजन (Bigg Boss 17) खत्म हो चुका है लेकिन शो के चर्चे अबतक हो रहे हैं। शो में शामिल कंटेस्टेंट्स आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस लिस्ट में अब रैपर फिरोजा खान उर्फ खानजादी (Khanzaadi) भी शामिल हो गई हैं। शो के खत्म होने के एक महीने बाद खानजादी ने होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से माफी मांगते हुए उनसे काम मांगा है। बता दें कि बिग बॉस के घर में खानजादी स्ट्रॉन्ग प्लेयर के रूप में दिखी थीं। फैंस को उनका गेम काफी पसंद आया था। इसके अलावा अभिषेक कुमार संग उनकी कैमिस्ट्री भी लोगों ने काफी पसंद की थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh क्यों छिपा रहे चेहरा? फैंस ने लिए मजे, बोले- कहीं वजह ‘वो’ तो नहीं

Advertisement

क्यों माफी मांग रहीं खानजादी

आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में खानजादी को सलमान खान से कई बार डांट पड़ी थी लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रहीं। अपनी हेल्थ को लेकर खानजादी ने कई बार शो छोड़कर जाने की जिद भी की। हालांकि अब उन्हें अपनी इस गलती का अहसास हो गया है। हाल ही में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में खानजादी ने होस्ट सलमान खान से माफी मांगी है।

Advertisement

खानजादी ने कहा, 'मैं सलमान खान से मिलना चाहती हूं और उनसे माफी मांगना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे एक बार उनके साथ काम करने का मौका मिले ताकि मैं खुद को साबित कर सकूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं भी खान हूं और वो भी खान हैं। मेरे अंदर अभी थोड़ा बचपना है। काश वह थोड़ा समझ जाएं।'

खानजादी को नहीं मिल रहा काम

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद खानजादी और यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने एक साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया था लेकिन उनकी म्यूजिक वीडियो को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। अब खानजादी के पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है। इस बीच उन्होंने सलमान खान से माफी मांगकर उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है। खानजादी का कहना है कि वह सलमान खान से डरती हैं और उनकी काफी इज्जत करती हैं। गौरतलब है कि खानजादी और अनुराग डोभाल दोनों ही मनमुटाव के चलते बिग बॉस 17 के फिनाले में नहीं पहुंचे थे।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो