Bigg Boss 17: फिनाले से कुछ घंटे पहले पलटी बाजी, इस कंटेस्टेंट का बिगड़ा गेम
Bigg Boss 17 Voting Trends: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 17' का आज ग्रैंड फिनाले है। बस कुछ घंटों बाद शो को अपना विनर मिल जाएगा। वोटिंग लाइन्स बंद हो चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कई पोल्स चल रहे हैं। फिनाले से कुछ घंटे पहले ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की पॉप्युलैरिटी रैंकिंग आ गई है, जिसने पूरी बाजी पलट दी है। अंकिता लोखंडे जिन्हें टॉप 2 में माना जा रहा था वह अब चौथे नंबर पर आ गई हैं, जबकि मुनव्वर फारुकी पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं अरुण माशेट्टी पांचवे नंबर पर बने हुए हैं। इन ट्रेंड्स को देखने के बाद अंकिता लोखंडे के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।
Funcho's Vpte Appeal For Our Champ Munawar Faruqui❤
Thank you so much❤
Bss Kuch He Tim Bacha hai Cult Janta Voting Karte Raho Trophy toh dongri he jaayegi 🏆❤#MunawarFaruqui #BiggBoss17 #MunawarKiJanta #BB17#MunawarWarriors #BiggBoss pic.twitter.com/hORdvrKvsf
— MUNAWAR KI JANTA ™ (@MunawarKiJanta1) January 28, 2024
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की पॉप्युलैरिटी रैकिंग
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट अपडेट देने वाले ट्विटर हैंडल की ओर से लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स क नतीजे शेयर किए गए हैं। इसमें बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की पॉप्युलैरिटी रैकिंग दी गई है, जिसके मुताबिक, पहले नंबर पर मुनव्वर फारुकी हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार, तीसरे नंबर पर मनारा चोपड़ा हैं। अंकिता लोखंडे नंबर दो की पोजिशन से नंबर चार पर आ गई हैं, जबिक अरुण माशेट्टी पांचवे नंबर पर बने हुए हैं।
फैंस ने मुनव्वर को बताया विनर
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के इस सीजन की थीम बायस्ड रही है। फिनाले से पहले क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस ने अभी से मुनव्वर फारुकी को विनर घोषित कर दिया है। कई सेलेब्स भी कॉमेडियन को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं अभिषेक कुमार भी वोटिंग ट्रेंड में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि शो की ट्रॉफी किसके हाथ में जाती है।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui को बर्थडे पर मिलेगा बड़ा तोहफा! क्या कहता है Bigg Boss 17 का Final Prediction?