Karan Veer Mehra के रास्ते का Chum Darang कांटा कैसे? ये 4 कंटेस्टेंट भी बनेंगे बाधा
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस सीजन 18' में करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं, जो ट्रॉफी हासिल कर सकते हैं। उनका गेम प्ले काफी स्ट्रॉन्ग है, बावजूद इसके उनके जीत के रास्ते में 5 लोग बाधा बन सकते हैं। बाकी घरवाले उनके रास्ते में कांटा बन सकते हैं ये तो समझ आता है, लेकिन उनकी सबसे अच्छी दोस्त और जिसे करण पसंद करते हैं वो चुम दरांग (Chum Darang) कैसे उनके लिए मुसीबत बनेंगी ये जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।
चुम की वजह से कैसे हुआ करण का गेम ढीला?
हाल ही में हुए एक टास्क में साफ दिखाई दिया कि कैसे करण ने खुद टाइम गॉड बनने की कोशिश नहीं की, बल्कि वो यही प्रयास करते रहे कि किसी तरह से चुम जीत जाएं। अब शो के इस पड़ाव पर अगर वो अपने लिए न खेलकर किसी और कंटेस्टेंट के लिए खेलेंगे, तो लोग क्या कहेंगे? उन्हें फैंस क्यों ही जिताएंगे जब वो प्यार में डूबकर खुद ही जीतना नहीं चाहते। अब चुम के लिए करण की फीलिंग्स इस शो में उनके लिए मुसीबत बन सकती है। इसके अलावा 4 और कंटेस्टेंट्स हैं जो करण की जीत के आड़े आ सकते हैं। चलिए जानते हैं ये कौन-कौन हैं?
Rajat Dalal
रजत दलाल एक्टर न होकर भी फैन फॉलोइंग के मामले में बाकी सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ रहे हैं। सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में भी रजत-करण से आगे हैं और जब ये दोनों नॉमिनेट होते हैं तब भी वोटिंग ट्रेंड में देखने को मिलता है कि रजत-करण को शिकस्त दे देते हैं। ऐसे में ये दर्शकों को जरा भी हैरान नहीं करेगा, अगर रजत 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी करण वीर मेहरा से छीन लें।
Vivian Dsena
विवियन डीसेना ये शो आसानी से जीत सकते हैं। वो कलर्स और बिग बॉस के लाडले हैं, ये ही उनकी जीत के लिए काफी है। वो शो में कुछ करें या नहीं, उससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरा अब जो उनका दूसरा अवतार देखने को मिल रहा है, उसके बाद किसी भी वक्त विवियन अपने दुश्मन करण को शो से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। वो हर बार नॉमिनेशन में करण को निशाना बना रहे हैं।
Digvijay Rathee
दिग्विजय राठी भले ही वाइल्ड कार्ड बनकर इस शो में शामिल हुए हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी करण को कड़ी टक्कर दे रही है। दिग्विजय भी करण और ट्रॉफी के बीच के फासले को बढ़ा सकते हैं। दिग्विजती और करण में वोट्स के मामले में नेट टू नेट कम्पटीशन चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के 5 गेमर कौन? जिन्होंने जीतने के लिए दी रिश्तों की बलि
Avinash Mishra
अविनाश मिश्रा पहले दिन से करण वीर मेहरा के दुश्मन हैं। हर नॉमिनेशन में अविनाश की यही कोशिश होती है कि करण नॉमिनेट हो जाएं और टाइम गॉड टास्क में वो यही प्लान करते हैं कि करण को किसी भी तरह से पॉवर्स न मिलें। वहीं, अब अविनाश दोस्ती का दिखावा करके करण को नेशनल टीवी पर एक्सपोज करने की कोशिश कर रहे हैं। अविनाश की ये चाल अगर करण भी भारी पड़ी, तो वो ट्रॉफी से बेहद दूर हो जाएंगे।