whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 18 में किसे आया पैनिक अटैक? Avinash Mishra के एविक्शन के बाद बदला 'घर का माहौल'

Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस वक्त दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। शो के ट्विस्ट लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
01:49 PM Oct 18, 2024 IST | Nancy Tomar
bigg boss 18 में किसे आया पैनिक अटैक  avinash mishra के एविक्शन के बाद बदला  घर का माहौल
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में इस वक्त ना सिर्फ 'टाइम का तांडव' बल्कि 'घरवालों का तांडव' भी देखने को मिल रहा है। हर रोज शो के एपिसोड में कोई ना कोई किसी बात पर बहस करता नजर आ जाता है। कोई खाने को लेकर लड़ता है, तो कोई आपस में ही भिड़ जाता है। वहीं, अब शो में नया ही ड्रॉमा चल रहा है। जी हां, अविनाश मिश्रा के एविक्शन पर एलिश और ईशा का इमोशनल ब्रेकडाउन शो में अलग ही ट्विस्ट ले आया है।

Advertisement

अविनाश मिश्रा को बेघर होने का आदेश

दरअसल, शो के हालिया एपिसोड में अविनाश मिश्रा को बिग बॉस ने घर से बेघर करने का ऐलान किया। बिग बॉस ने कहा कि घरवालों ने 10 लोगों की मैजोरिटी के आधार पर आपको बेघर होने का फैसला लिया गया है। शो के हालिया एपिसोड में राशन के लिए अविनाश को घर से बाहर जाना पड़ा।

ईशा और एलिस का ड्रामा

इस दौरान जैसे ही अविनाश घर से बाहर जाने लगते हैं, तो ईशा और एलिस दोनों ही रोने लगती हैं और घर में बवाल करती हैं कि ये सही फैसला नहीं है और ये कौन-सा तरीका हुआ बेघर करने का। हालांकि इस दौरान घरवाले भी अविनाश को समझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि ईशा और एलिस दोनों ही अविनाश को सपोर्ट करती नजर आई।

Advertisement

एलिस को पैनिक अटैक

हालांकि इस दौरान माहौल गरमाता गया और एलिस लगातार रोने की वजह से एलिस को पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा। हालांकि घरवालों ने एलिस को समय रहते ही कंट्रोल किया। इसके बाद भी जब एलिस रोते हुए चुप नहीं हुई, तो बिग बॉस ने एलिस को मेडिकल रूम में बुलाया।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मेडिकल रूम में गई एलिस

इसके बाद एलिस मेडिकल रूम में जाती हैं और ईशा बाहर ही रह जाती है और अपनी बात रखती हैं कि ये सही फैसला नहीं है। इसके बाद अविनाश सबको गले मिलते हैं और घर से बाहर जाते हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस का घर है तो बवाल तो होना ही है। अब जल्दी ही शो का दूसरा वीकेंड का वार आने वाला है।

वीकेंड का वार होगा खास

वीकेंड का वार के लिए दर्शकों में अलग ही एक्साइटमेंट बना हुआ है। सलमान खान ही इस बार का वीकेंड का वार होस्ट करेंगे। साथ ही फैंस इसलिए बेहद खुश हैं क्योंकि इस बार शो में कुछ बड़ा धमाका हो सकता है। अब इस बार के वीकेंड का वार में क्या खास होगा? ये तो शो के एपिसोड आने के बाद ही पता लगेगा।

यह भी पढ़ें- Salman Khan ही नहीं ये हसीना भी बॉडीगार्ड को देती हैं मोटी सैलरी, जानें कितनी है एक साल की कमाई?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो