Chum Darang के हाथ को अविनाश मिश्रा ने चूमा, करणवीर की बाहों में दिखीं Eisha Singh
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एविक्शन के बाद घर में सिर्फ 14 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इस बीच टाइम गॉड अविनाश मिश्रा की लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है। यूं तो ईशा सिंह ने आज तक खुलकर अविनाश के लिए अपना प्यार एक्सेप्ट नहीं किया है लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में अलग ही नजारा देखने को मिला। एक तरफ अविनाश, चुम दरांग के हाथों को चूमते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर ईशा सिंह के साथ करणवीर मेहरा रोमांटिक डांस करते दिखे। इसके बाद से फैंस का कहना है कि बिग बॉस 18 तो यही लोग चला रहे हैं।
अविनाश को मिली स्पेशल पावर
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को स्पेशल पावर दी। उन्हें एक कैफे दिया गया जहां घर की सारी लड़कियों को उन्हें इम्प्रेस करना था। अविनाश को पावर दी गई कि वह 3 लड़कियों से नॉमिनेट करने की पावर को छीन सकते हैं। अविनाश को इम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले चुम दरांग पहुंची। इस दौरान दोनों की अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली।
It was too Funny of #AvinashMishra 🔥🔥🤣🤣🤣
Asli show to Avinash hi chala rha hai🤣🤣@Avinash_galaxy #BiggBoss #BiggBoss18 pic.twitter.com/5ZG1ufG2Fu
— Bigg Boss 18 Live Fan (@Biggboss18live) December 16, 2024
यह भी पढ़ें: Avinash और Eisha का प्यार असली या फेक? 5 कारण सोचने पर करेंगे मजबूर
चुम के साथ रोमांटिक हुए अविनाश
दरअसल, चुम दरांग जैसे ही कैफे में पहुंचती हैं, तो अविनाश मिश्रा सबसे पहले उनके हाथों को किस करते हुए उनका ग्रैंड वेलकम करते हैं। इसके बाद चुम भी अविनाश की पर्सनैलिटी और उनकी बॉडी की तारीफ करते हुए उनके कोट के बटन को खोलने लग जाती हैं। यह नजारा देख जहां बाकी घरवाले हूटिंग करने लगते हैं, तो वहीं ईशा और करणवीर मेहरा को जलन होने लगती है।
करणवीर की बाहों में दिखीं ईशा
जाहिर है कि करणवीर मेहरा चुम के लिए कई बार अपने इमोशन जाहिर कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर ईशा भले ही अविनाश को अपना दोस्त बताती हों लेकिन जिस तरह वह अविनाश और चुम की नजदीकियों से जलने लगती हैं तो बिग बॉस भी उन्हें टीज करते हैं। एक तरफ अविनाश और चुम डांस करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर करणवीर और ईशा साथ में डांस करते हैं।
What's was that effortless chemistry between #AvinashMishra and #ChumDarang during the nomination task in Avinash Cafe. Janta, what's your opinion? Did they look good together? How was their dance? And what happened to #KaranveerMehra & #EishaSingh ? Hilarious 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/sf3CUeGGhu
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) December 16, 2024
ईशा के साथ अविनाश की केमिस्ट्री
करणवीर की बाहों में ईशा को देखने के बाद फैंस भी हैरान रह गए। हालांकि यह सिर्फ एक मोमेंट था। इसके बाद जब आखिर में ईशा सिंह पहुंचती हैं अविनाश मिश्रा के कैफे में तो बिग बॉस कैफे की लाइट्स बंद कर देते हैं। इसके बाद दोनों ही रोमांटिक डांस करते हैं। ईशा को अविनाश की बाहों में देखकर घरवाले भी दोनों को टीज करने लग जाते हैं। ईशा और अविनाश की केमिस्ट्री को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों की स्ट्रेटजी है और दोनों सिर्फ प्यार का नाटक करते हुए फैंस की अटेंशन लेने की कोशिश कर रहे हैं।