whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karanveer Mehra ने भरे Avinash Mishra के कान, विवियन का ग्रुप तोड़ने के लिए चली चाल

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 में अब दोस्ती के समीकरण बदलने शुरू हो गए हैं। अविनाश अब अपने ही दोस्तों के साथ बगावत पर उतरना शुरू कर चुके हैं, जिसका फायदा करणवीर उठा रहे हैं।  
07:52 AM Dec 10, 2024 IST | Jyoti Singh
karanveer mehra ने भरे avinash mishra के कान  विवियन का ग्रुप तोड़ने के लिए चली चाल
Bigg Boss 18 Update.

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 का गेम दिन पर दिन काफी मजेदार होता जा रहा है। कुछ घरवालों के बीच में कट्टर दुश्मनी देखने को मिल रही है। वहीं कुछ घरवाले अपने समीकरण बदलने में लगे हुए हैं। अविनाश मिश्रा भी अब बगावत पर उतर आए हैं। जाहिर है कि बीते एपिसोड में अविनाश ने अपने ही ग्रुप के विवियन डीसेना को नॉमिनेट कर दिया है। इससे साफ है कि अब अविनाश रिश्तों से बाहर निकलकर गेम पर फोकस करना चाहते हैं। वहीं उनकी बगावत का करणवीर मेहरा फायदा उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसकी एक झलक आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आ गया है।

Advertisement

अविनाश को हो रही शिकायत

बिग बॉस 18 के अपडेट्स देने वाले फैन पेज ने अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में अविनाश घर में मौजूद अपने सबसे बड़े दुश्मन करणवीर मेहरा के साथ बैठे हुए हैं। अविनाश कहते हैं, ''पूरा घर अगर करण और विवियन में रह जाएगा तो मैं क्या कर रहा हूं? मैं तीसरे और चौथे पोजीशन के लड़ रहा हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड के दावेदार बने ये 4 कंटेस्टेंट, करणवीर फिर टास्क से बाहर

Advertisement

करण ने किया अविनाश को मेनूपुलेट

अविनाश की शिकायत को सुनकर करण उन्हें मेनूपुलेट करने की कोशिश करते हैं। करण कहते हैं, 'तुम कहां जाना चाहते हो? अगर तुम्हें फेमस होना है तो जैसा चल रहा है, वो ठीक है। तुम जीतने के लिए क्यों नहीं खेल रहे हो?' इस पर अविनाश कहते हैं, 'मैं जीतने के लिए खेल रहा हूं।'

करण फिर अविनाश से कहते हैं, 'तुम हमेशा सेकंड पोजीशन के लिए खेलो भाई। पहले दोस्ती खत्म करोगे। अगर तुम्हें लगता है कि वह (विवियन) सिर्फ अपना गेम खेल रहा है। तुमसे कुछ नहीं पूछ रहा है तो तुम्हें समझना चाहिए कि यह चालू बंदा है। इससे अच्छा तो करणवीर है।' करण की इन बातों से अविनाश भी सहमत होते दिखाई दे रहे हैं।

क्या विवियन के ग्रुप में आएगी दरार

बता दें कि अविनाश को कहीं न कहीं विवियन से दिक्कत होनी शुरू हो गई है। यही वजह है कि उन्होंने बचकाना कारण देकर पहले ही विवियन को नॉमिनेट कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अविनाश, करण की बातों में आकर अपने ग्रुप से बाहर निकलेंगे और अकेले गेम खेलेंगे? जाहिर है कि इस वक्त बिग बॉस 18 का पूरा गेम सिर्फ और सिर्फ करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना पर चल रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो