whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Eisha Singh-Avinash Mishra के लव एंगल को मां ने किया एक्सपोज, बोलीं- सिर्फ गेम के लिए...

 Avinash Mishra Mother on Eisha Singh: बिग बॉस 18 में फैमिली वीक के शुरू होते ही फैंस को ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज फुल ऑन मिलने वाले है। इसी बीच अविनाश की मां ने ईशा सिंह और बेटे के लव एंगल पर बड़ा रिएक्शन दे दिया है।
10:24 AM Jan 01, 2025 IST | Himanshu Soni
eisha singh avinash mishra के लव एंगल को मां ने किया एक्सपोज  बोलीं  सिर्फ गेम के लिए
Avinash Mishra Mother on Eisha Singh

Avinash Mishra Mother on Eisha Singh: 'बिग बॉस 18' का फिनाले अब काफी नजदीक है, ऐसे में इस सीजन का विनर मिलने की भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शो में अब फैमिली वीक की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें हर एक कंटेस्टेंट के घर से कोई ना कोई आएगा और अपने फैमिली मेंबर को सपोर्ट करेगा। इसी बीच घर में अविनाश और ईशा के बीच की बॉन्ड के चर्चे भी तेजी से हो रहे हैं। इसी पर अविनाश मिश्रा की मां ने अब अपना रिएक्शन दिया है। क्या कुछ कहा है अविनाश की मां ने ईशा के लिए, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

अविनाश की गेम पर मां का बयान

अविनाश मिश्रा की मां ने बेटे के गेम को लेकर कहा कि वो अच्छा खेल रहा है। कहीं पर भी स्लो नहीं हुआ है। इसके अलावा अविनाश को बद्तमीज बुलाने पर भी उनकी मां ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। उसने कभी भी किसी से बद्तमीजी नहीं की है। ना ही उसमें किसी तरह का कोई एंगर है। सभी को दिख रहा है कि अविनाश क्या कर रहा है, सिर्फ बोलने के लिए ही नहीं है।

ईशा सिंह के गेम को किया एक्सपोज

अविनाश की मां ने ईशा के गेम पर भी रिएक्शन दिया। उन्होंने वीकेंड का वार पर सलमान के अविनाश को सपोर्ट करने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सलमान सर ने ईशा के बारे में जो बोला वो बिल्कुल सही बोला। ईशा अगर दोस्त होती अविनाश की तो वो कशिश के मामले में उस पर सवाल ना उठाती। अपने दोस्त अविनाश को ही सपोर्ट करती। ईशा ने ऐसा सिर्फ अपने गेम के लिए किया है।

Advertisement

Advertisement

ईशा-अविनाश के लव एंगल पर क्या बोलीं मां

ईशा और अविनाश शुरू से ही एक दूसरे के साथ दोस्ती निभा रहे हैं। टीम की बॉन्डिंग अच्छी है। इसके अलावा दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई लव वाला एंगल नहीं है। ईशा अगर अविनाश की दोस्त होतीं तो वो उस पर सवाल ना उठातीं।

इसके अलावा अविनाश की मां ने चुम दरांग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुम ने पूरे सीजन करण की मालिश ही की है। वो शो में कर क्या रही है, उन्हें नहीं समझ में आता। उन्होंने कहा कि नायरा बनर्जी और शहजादा को एक और मौका मिल सकता था, लेकिन बिग बॉस ने बहुत जल्दी ही उन्हें बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फैमिली को देख भर आईं आंखें, Eisha Singh की मां ने बताया बेटी का Shalin से क्या रिश्ता?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो