whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Avinash Mishra की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन? जिसके नाम पर बिग बॉस 18 में हुए एक्सपोज

Avinash Mishra Rumor Girlfriend: टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं। शो में उनकी नजदीकियां ईशा के साथ बढ़ रही हैं, जबकि बाहर उनकी पहले से रूमर्ड गर्लफ्रेंड है। आइए जानते हैं कि कौन है भाविका शर्मा...
08:38 AM Dec 04, 2024 IST | Jyoti Singh
avinash mishra की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन  जिसके नाम पर बिग बॉस 18 में हुए एक्सपोज
Avinash Mishra Bigg Boss 18.

Avinash Mishra Rumor Girlfriend: बिग बॉस 18 का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में आज अनुराग कश्यप, श्वेता त्रिपाठी, सौरभ चर्तुवेदी समेत कई लोग आने वाले हैं, जो घरवालों से तीखे सवाल पूछेंगे। इस दौरान अविनाश मिश्रा घर में एक्सपोज हो गए हैं। इसकी एक झलक शो से जुड़े लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिल गई है। श्वेता सिंह ने अविनाश से उनकी लव लाइफ पर सवाल पूछा। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में भाविका शर्मा का जिक्र किया। हैरानी की बात यह है कि अविनाश ने घर के बाहर उनका रिलेशनशिप होने की खबरों पर साफ इनकार कर दिया।

Advertisement

अविनाश मिश्रा हुए एक्सपोज

बिग बॉस 18  के फैन पेज Bigg Boss 24x7 ने अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में श्वेता सिंह, अविनाश मिश्रा से तीखे सवाल पूछती हुई नजर आ रही हैं। श्वेता एक्टर की लव लाइफ पर बात करते हुए उनसे पूछती हैं, 'मिश्रा जी और सिंह साहब के बीच यह क्या चल रहा है?' इस पर अविनाश कहते हैं, 'बहुत अच्छी दोस्त हैं।'

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap के सामने नम्रता का नाम लेकर क्यों रोईं शिल्पा? विवियन का भी छलका दर्द

Advertisement

श्वेता सिंह ने खोली पोल

प्रोमो में श्वेता पूछती हैं कि आप सिर्फ अच्छे दोस्त ही हैं? मतलब ऐसा कुछ नहीं है, जो लोगों को कन्फ्यूजन हो रहा है कि अविनाश और ईशा के बीच में क्या चल रहा है? आप यह भी कहते हैं कि तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, वो भी कुछ नहीं है? इस पर अविनाश कहते हैं, 'इसका मतलब है कि मैं उन्हें एक दोस्त की तरह पसंद करता हूं।' इसके बाद श्वेता भाविका शर्मा का जिक्र करते हुए उनसे पूछती हैं कि आपकी बाहर कोई गर्लफ्रेंड नहीं है? यह सुनकर अविनाश साफ मना कर देते हैं और कहते हैं कि वह सिंगल हैं।

Advertisement

अविनाश मिश्रा की इस बात पर श्वेता सिंह कहती हैं, 'बाहर सोशल मीडिया पर काफी कुछ चल रहा है कि बाहर एक लड़की के साथ आपका कुछ चल रहा है। मतलब इसमें कोई सच्चाई नहीं है?' यह सुनते ही अविनाश की बोलती बंद हो जाती है। बता दें कि जब से अविनाश बिग बॉस 18 में आए हैं और ईशा सिंह के साथ उनकी नजदीकियां देखी जा रही हैं, तब से बाहर उनके पहले से रिलेशनशिप में होने की चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका नाम भाविका शर्मा के साथ काफी जुड़ रहा है।

कौन है भाविका शर्मा?

अविनाश मिश्रा की तरह ही भाविका शर्मा भी टीवी इंडस्ट्री की फेमस पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने साल 2015 से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं घर के बाहर रहते हुए वह कई बार अविनाश मिश्रा को सपोर्ट कर चुकी हैं और उनके लिए वोट करने की फैंस से अपील कर चुकी हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो