Bigg Boss के इन 5 फैसलों से बदल गया लाडला, लिस्ट में Vivian-Karanveer नहीं
Bigg Boss 18 Biased: 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का आगाज 6 अक्टूबर 2024 को हुआ था, और अब ये अपने फिनाले के नजदीक आ गया है। जब शो शुरू हुआ तो बिग बॉस ने विवियन डीसेना और एलिस कौशिक को घर का लाडला बताया और उन्हें टॉप 2 में आने वाला कंटेस्टेंट भी बताया। लेकिन आपने देखा कि ऐसा कुछ हुआ नहीं क्योंकि एलिस कौशिक को तो शुरुआत में ही शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, हालांकि अभी विवियन घर में हैं वो भी अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से वरना बिग बॉस ने तो अपनी पूरी कोशिश कर ली उन्हें भी बाहर करने की।
अब न तो विवियन और न ही करणवीर बिग बॉस के लाडले हैं, बल्कि ये टैग तो किसी और को ही मिल गया है। आइए जान लेते हैं कि कौन पुराने कंटेस्टेंट का पत्ता काट बन गया नया लाडला...
कौन है बिग बॉस का नया लाडला
विवियन डीसेना के बारे में तो आप जानते ही हैं, कि उन्हें बिग बॉस का लाडला कहकर इंट्रोड्यूज किया गया था। लेकिन अब ये पावर उनके हाथों से निकल गई है और अविनाश मिश्रा के हाथों में आ गई है। जी हां, बिग बॉस के बायस्डनेस से तो यही लग रहा है कि वो ही अब बिग बॉस का लाडला बन गया है। आइए आपको भी उसके सबूत दे देते हैं।
1. अविनाश के इर्द-गिर्द रहा वीकेंड का वार
बीता वीकेंड का वार तो आपने देखा ही होगा जिसमें अगर कोई लाइमलाइट में था तो वो था अविनाश मिश्रा। वहीं ट्रोल होने की बारी थी सो कॉल्ड बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना की। सलमान खान से लेकर बिग बॉस की पूर्व विनर काम्या पंजाबी तक ने सिर्फ विवियन को ही अपना टारगेट बताया और अविनाश के गेम को क्लियर बताया।
Bigg Boss brings out Chahat Pandey's personal life discussion in the house (having a boyfriend) 🙀pic.twitter.com/pd2b6UrgHH
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 4, 2025
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena और Karanveer Mehra में क्या अंतर? जो तय करेंगे Bigg Boss 18 का विनर कौन
2. चाहत के बॉयफ्रेंड का जिक्र
अविनाश मिश्रा और चाहत पांडेय की घर में कभी भी नहीं बनती है। पहले दिन से लेकर आज तक दोनों के विवाद ही सामने आए हैं। अविनाश ने एक बार नहीं बल्कि कई बार चाहत के करेक्टर पर उंगली उठाई है। वहीं वीकेंड का वार में भी ऐसा ही हुआ और सलमान खान ने अविनाश को सेफ करते हुए और उन्हें सही साबित करने के लिए चाहत के बॉयफ्रेंड वाली बात उठाई जो बहुत गलत थी।
3. अविनाश ईशा को फुटेज देना
अगर आपने कभी लाइव फीड देखा हो या फिर शो में भी कई बार आपने नोट किया होगा कि जहां ईशा-अविनाश बैठते हैं वहां पर कैमरे का फोकस बहुत देर तक रहता है। अब ये लाडलापन नहीं तो क्या है। तभी तो कह रहे हैं कि अविनाश अब लाडला बन गया है।
4. विवियन को किया इग्नोर
बिग बॉस ने बेशक नाम के लिए विवियन को घर का लाडला बताया, लेकिन ऐसा कहीं भी दिखाई नहीं देता है। अक्सर बिग बॉस के द्वारा विवियन डीसेना को इग्नोर किया जाता है।
5. कशिश वाला मुद्दा
ऐसा पहली बार नहीं था कि बिग बॉस 18 के घर में किसी के कैरेक्टर पर उंगली उठाई गई हो। कशिश कपूर और अविनाश वाले मुद्दे से पहले खुद अविनाश ने चाहत के चरित्र पर उंगली उठाई थी और उसके लिए नेशनल टीवी पर बुरा भला कहा था। लेकिन जब अविनाश के कैरेक्टर पर सवाल उठा तो अदालत ही लग गई, ये कहां का इंसाफ है? अब ये सारी बातें तो इसी ओर इशारा करती हैं कि बिग बॉस ने अपना लाडला विवियन से बदल अविनाश को बना लिया है।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के इस मास्टरमूव से टॉप 5 में जगह फिक्स, Vivian Dsena से निकलवाई इनसाइड बातें