Chahat Pandey की रैंकिंग में तगड़ा उलटफेर, विवियन-ईशा के लिंक ने बनाया टॉप 3
Chahat Pandey Become Top 3: चाहत पांडेय (Chahat Pandey) बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आने के बाद से ही इतनी फेमस हो गई हैं कि हर किसी की जुबान पर उन्हीं का नाम है। उन्हें बिग बॉस के घर में 88 दिन हो गए हैं और इस दौरान वो कई बार लाइमलाइट में आईं। शायद ही ऐसा कोई नॉमिनेशन हो जिसमें चाहत का नाम न हो लेकिन फिर भी हर बार वो सेफ रहीं। वहीं अब रैंकिंग लिस्ट में भी तगड़ा उलटफेर हुआ है जिसमें वो टॉप 3 बन गई हैं। इसका श्रेय कहीं न कहीं ईशा सिंह और विवियन डीसेना को भी जाता है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे मुमकिन हैं कि विवियन की वजह से चाहत रैंकिंग में ऊपर आ गई हैं, तो चलिए हम बता देते हैं।
लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में तगड़ा उलटफेर
चाहत पांडेय के बारे में शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि वो गेम में ज्यादा आगे तक नहीं जाएंगी। लेकिन देखिन वो टॉप 10 की कंटेस्टेंट बन गई हैं। वहीं लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में भी तगड़ा और शॉकिंग बदलाव हुआ है। चाहत ने अविनाश, ईशा और श्रुतिका को मात देते हुए रैंकिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बदलाव से सभी शॉक्ड हो गए हैं।
Mummy Pandey to Nouran Bhabhi-I don't know english but I saw your interview I really like it 🤌🏻
To which Bhabhi replied there is a hastag going on outside called ViHat they're calling you Madhubala 2.0 😭☻️#VivianDsena #BiggBoss18 #BB18https://t.co/fhtJ5woIAZ
— ♡.C (@Chiku_Tweetz) January 1, 2025
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan के नए पोस्ट से फैंस हुए इमोशनल, बोलीं ‘जीवित रहने के लिए
विवियन और ईशा की वजह से बदले समीकरण
इन दिनों बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी घरवालों के परिवार वाले घर में आए। ईशा सिंह की मां ने घर में आकर सभी से मुलाकात की और चाहत के गले लग उसे कहा कि तुम बहुत सुंदर हो। इस बात को सुन ईशा एक बार को तो हैरान ही हो गईं क्योंकि उनकी एक पल के लिए भी चाहत से बनती नहीं है। वहीं विवियन डीसेना ने भी कहा कि चाहत पांडेय उनकी वाइफ नूरन की फेवरेट हैं।
#BiggBoss18 new voting Trends based on engagement, buzz
1️⃣ #VivianDsena
2️⃣ #RajatDalal
3️⃣ #ChahatPandey
4️⃣ #AvinashMishra
5️⃣ #EishaSingh
6️⃣ #ShrutikaArjun
7️⃣ #KashishKapoor
Why are Sasti Mandali leader fans not voting for Shrutika?— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 1, 2025
चाहत की मां ने लगाई अविनाश की क्लास
बीते दिन फैमिली वीक में चाहत पांडेय की मां आईं। जैसे ही वो घर में आईं तो सभी घरवाले फ्रीज थे, वहीं चाहत की मां ने आते ही सबसे पहले अविनाश की क्लास लगाई और कहा कि उन्होंने उनकी बेटी के करैक्टर पर उंगली उठाई है। उनकी वजह से पूरा परिवार दो दिन कर रोया है। वहीं उन्होंने अविनाश पर वुमनाइजर का आरोप लगाया, हालांकि ईशा सिंह ने दोस्त का साथ देते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की पहली बार बीवी संग आधी रात की वीडियो वायरल, यूजर बोले 18 दिन सब्र कर लेते