होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Chahat Pandey की रैंकिंग में तगड़ा उलटफेर, विवियन-ईशा के लिंक ने बनाया टॉप 3

Chahat Pandey Become Top 3: बिग बॉस 18 के घर में चाहत पांडेय मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं जो लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब वो रैंकिंग लिस्ट में भी अविनाश-ईशा को छोड़ आगे निकल गई हैं।
12:19 PM Jan 02, 2025 IST | Hema Sharma
Chahat Pandey
Advertisement

Chahat Pandey Become Top 3: चाहत पांडेय (Chahat Pandey) बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में आने के बाद से ही इतनी फेमस हो गई हैं कि हर किसी की जुबान पर उन्हीं का नाम है। उन्हें बिग बॉस के घर में 88 दिन हो गए हैं और इस दौरान वो कई बार लाइमलाइट में आईं। शायद ही ऐसा कोई नॉमिनेशन हो जिसमें चाहत का नाम न हो लेकिन फिर भी हर बार वो सेफ रहीं। वहीं अब रैंकिंग लिस्ट में भी तगड़ा उलटफेर हुआ है जिसमें वो टॉप 3 बन गई हैं। इसका श्रेय कहीं न कहीं ईशा सिंह और विवियन डीसेना को भी जाता है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे मुमकिन हैं कि विवियन की वजह से चाहत रैंकिंग में ऊपर आ गई हैं, तो चलिए हम बता देते हैं।

Advertisement

लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में तगड़ा उलटफेर

चाहत पांडेय के बारे में शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि वो गेम में ज्यादा आगे तक नहीं जाएंगी। लेकिन देखिन वो टॉप 10 की कंटेस्टेंट बन गई हैं। वहीं लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट में भी तगड़ा और शॉकिंग बदलाव हुआ है। चाहत ने अविनाश, ईशा और श्रुतिका को मात देते हुए रैंकिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बदलाव से सभी शॉक्ड हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रहीं Hina Khan के नए पोस्ट से फैंस हुए इमोशनल, बोलीं ‘जीवित रहने के लिए

Advertisement

विवियन और ईशा की वजह से बदले समीकरण

इन दिनों बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी घरवालों के परिवार वाले घर में आए। ईशा सिंह की मां ने घर में आकर सभी से मुलाकात की और चाहत के गले लग उसे कहा कि तुम बहुत सुंदर हो। इस बात को सुन ईशा एक बार को तो हैरान ही हो गईं क्योंकि उनकी एक पल के लिए भी चाहत से बनती नहीं है। वहीं विवियन डीसेना ने भी कहा कि चाहत पांडेय उनकी वाइफ नूरन की फेवरेट हैं।

चाहत की मां ने लगाई अविनाश की क्लास

बीते दिन फैमिली वीक में चाहत पांडेय की मां आईं। जैसे ही वो घर में आईं तो सभी घरवाले फ्रीज थे, वहीं चाहत की मां ने आते ही सबसे पहले अविनाश की क्लास लगाई और कहा कि उन्होंने उनकी बेटी के करैक्टर पर उंगली उठाई है। उनकी वजह से पूरा परिवार दो दिन कर रोया है। वहीं उन्होंने अविनाश पर वुमनाइजर का आरोप लगाया, हालांकि ईशा सिंह ने दोस्त का साथ देते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की पहली बार बीवी संग आधी रात की वीडियो वायरल, यूजर बोले 18 दिन सब्र कर लेते

Open in App
Advertisement
Tags :
bigg boss 18Chahat Pandey
Advertisement
Advertisement