Varun Dhawan का सरेआम फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज जरूर हुई, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। हालांकि, जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब इसको लेकर लोगों में एक्साइटमेंट देखने को मिली थी, लेकिन अब इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस बीच अब फिल्म के लीड एक्टर यानी वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वरुण धवन का वीडियो
दरअसल, इंटरनेट पर वरुण धवन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो गुस्से से तमतमाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण बेहद गुस्सा कर रहे हैं और चले जा रहे हैं। वीडियो में वरुण अपनी बगल में मौजूद लोगों को कुछ कह रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो में ये साफ नहीं हो रहा है कि एक्टर की बगल में कौन है? और वरुण किस बात को लेकर इतना गुस्सा कर रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वहीं, अब वरुण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, इसमें वरुण के गुस्से की वजह सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं और सभी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' इन दिनों सिनेमाघरों में मौजूद है।
‘थेरी’ का रीमेक है फिल्म 'बेबी जॉन'
हालांकि, जनवरी का महीना चल रहा है और कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करने के लिए तैयार है। ऐसे में वरुण धवन की फिल्म के लिए कमाई करना और भी मुश्किल हो सकता है। वहीं, अगर 'बेबी जॉन' की बात करें तो ये फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ 'बेबी जॉन' ही नहीं बल्कि इसके पहले भी 'थेरी' के रीमेक बने हैं।
ओटीटी पर आने का इंतजार
वरुण धवन की फिल्म से ना सिर्फ एक्टर और मेकर्स बल्कि फैंस को भी बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास नहीं कर पा रही है। ऐसे में अब फैंस भी मायूस नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक जिन लोगों ने ये फिल्म नहीं देखी है वो इसके ओटीटी पर आने का वेट कर रहे हैं। देखने वाली बात ये भी होगी कि क्या इस फिल्म को ओटीटी पर पसंद किया जाएगा या फिर वहां भी ये कुछ नहीं कर पाएगी? अब इसके पता फिल्म के ओटीटी पर आने के बाद ही लगेगा।
यह भी पढ़ें- Emergency को लेकर चर्चा में Milind Soman, फिटनेस ऐसी कि यंगस्टर्स को भी आएगा पसीना