whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chahat Pandey के बॉयफ्रेंड की मिस्ट्री क्या? मां बोलीं अंधे से कहूंगी तो बेटी करेगी शादी

Chahat Pandey Boyfriend Mystery: 'बिग बॉस 18' में चाहत पांडे की मां का कहना है कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा, जबकि उनकी बेटी और अविनाश का मानना है कि उनका बॉयफ्रेंड था।
11:12 AM Jan 02, 2025 IST | Himanshu Soni
chahat pandey के बॉयफ्रेंड की मिस्ट्री क्या  मां बोलीं अंधे से कहूंगी तो बेटी करेगी शादी
Chahat Pandey Boyfriend Mystery

Chahat Pandey Boyfriend Mystery: 'बिग बॉस 18' में हाल ही में फैमिली वीक देखने को मिला जहां सभी कंटेस्टेंट्स के घर से कोई ना कोई उनसे मिलने के लिए और उनका गेम और मजबूत करने के लिए आया। चाहत के घर से उनकी मां भावना पांडे आईं जिन्होंने आते ही अविनाश मिश्रा पर एक के बाद कई गंभीर आरोप लगा दिए। अविनाश के बर्ताव से खफा चाहत की मां ने कई संगीन इल्जाम अविनाश पर लगा दिए। इसी बीच चाहत के बॉयफ्रेंड का एक बार फिर से जिक्र हो गया जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड की मिस्ट्री पूरी तरह से उलझ गई। क्या रहा पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

Advertisement

अविनाश पर बरसीं चाहत की मां

दरअसल चाहत पांडे की मां ने सबसे पहले अविनाश मिश्रा को लेकर कहा कि उन्होंने चाहत को लेकर जो भी बातें की हैं वो बिल्कुल बेबुनियाद हैं। ऐसी बातें करना नेशनल टेलीविजन पर बिल्कुल भी सही नहीं है। अविनाश को वूमेनाइजर कहते हुए चाहत की मां ने कई आरोप लगा दिए। इसी बीच उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का आजतक कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं रहा है। जबकि अविनाश ने चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर भी कई बार गलत टिप्पणी की है। भावना पांडे ने कहा कि उनकी बेटी चाहत ऐसी है जिसे वो अंधे शख्स से भी शादी करने के लिए बोलेंगी तो वो हां कर देंगी और बदले में एक भी सवाल नहीं करेंगी।

Advertisement

चाहत का मिस्ट्री मैन कौन?

अब कुछ दिन पहले की बात है जब बिग बॉस के ही घर में चाहत कशिश कपूर के साथ बात कर रही थीं और इसी बीच उन्होंने खुद अपने मुंह से अपना बॉयफ्रेंड होने की बात कबूली थी। सोशल मीडिया पर उस वक्त काफी बवाल मचा था कि चाहत पांडे का मिस्ट्री मैन आखिर कौन है। वहीं चाहत की मां के दावे के बाद अविनाश ने भी ईशा से बात करते हुए कहा था कि उनके शो के सेट पर सभी को पता था कि चाहत का बॉयफ्रेंड है।

Advertisement

अब चाहत के बॉयफ्रेंड की गुत्थी काफी उलझ गई है। उनकी मां का कहना है कि उनका कभी भी कोई रिलेशनशिप नहीं रहा जबकि चाहत और अविनाश की मानें तो उनका बॉयफ्रेंड रह चुका है।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार एक्ट्रेस जिसे प्रॉस्टिट्यूशन में धकेला गया, पति ने छोड़ दिया, कंगाली में हुई मौत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो