Chahat Pandey मां से छिपा रहीं कौन-सा राज? Avinash Mishra की बातों से फिर कैरेक्टर पर उठेंगे सवाल
Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' में आज रात कई बड़े धमाके होंगे। आज से फैमिली वीक का जश्न शुरू होगा और इस दौरान कई इमोशंस का सैलाब आएगा। कुछ लोग बेहद इमोशनल होंगे तो कुछ गुस्से में दिखाई देंगे। जब कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस में शामिल होंगे तो बाहर से अपने साथ कई गिले-शिकवे भी लेकर आएंगे। इस दौरान घर में घमासान युद्ध भी छिड़ सकता है। अब जो प्रोमो सामने आ रहे हैं उसमें भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है।
चाहत की मां ने फिर किया अविनाश पर वार
आपको बता दें, चाहत पांडे (Chahat Pandey) के घर से उनकी मां उन्हें सपोर्ट करने के लिए आने वाली हैं। चाहत की मां आते ही अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के लिए अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर करेंगी। एक बार पहले भी चाहत की मां शो में आकर अविनाश की क्लास लगा चुकी हैं। जब झगड़े के दौरान अविनाश ने चाहत को लेकर कुछ सेंसिटिव कमैंट्स किए थे और कहा था कि चाहत उनके प्यार में हैं, तब चाहत की मां ने अविनाश को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। आज तक उनका उस बात पर गुस्सा शांत नहीं हुआ है।
अविनाश की बात सुनकर क्यों घबराईं चाहत पांडे?
चाहत की मां कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'चाहत ऐसे कैरेक्टर की लड़की है नहीं, जैसा आपने उसको बोला। हमारा परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा।' इतना ही नहीं वो ये भी कहती हैं कि उन्होंने जब-जब चाहत से पूछा है कि उनकी अविनाश से क्यों नहीं बनती? तो चाहत ने अपनी मां को कहा है कि वो अविनश को इसलिए पसंद नहीं करतीं क्योंकि वो लड़कीबाज है। ये सुनकर अविनाश भी कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने कहा, 'चाहत तुमने बाकी सारी चीजें बताईं, जो सेट पर हुई थी?'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में किसने मारी बाजी? बाहर होने की कगार पर 2 फीमेल कंटेस्टेंट्स
मां से क्या छिपाना चाहती हैं चाहत पांडे?
ये सुनते ही चाहत बात को काटते हुए अविनाश को आगे कुछ भी कहने से रोक देती हैं। चाहत इशारा भी करती हैं कि अविनाश उनकी मां के सामने कुछ भी न बताएं। इस दौरान चाहत पांडे के चेहरे पर डर और टेंशन साफ देखी जा सकती है। ऐसा लग रहा है जैसे चाहत अपनी मां से कोई राज छिपा रही हों। अब ये प्रोमो देखने के बाद दर्शकों के मन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं- जैसे कहीं अविनाश सच तो नहीं कह रहे थे? चाहत सच में तो अविनाश को पसंद नहीं करती थीं? अविनाश से रिजेक्ट होने के कारण तो वो उसने नफरत नहीं करतीं? अब इन सवालों के जवाब तो इसी एपिसोड में मिलेंगे।