Chahat Pandey की मां का झूठ रिवील, बेटी के 'बॉयफ्रेंड' से इस वजह से तोड़ दिया नाता
Chahat Pandey Mother Lie Exposed: बिग बॉस 18 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक चाहत पांडे इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर चाहत की मां ने शो में दावा किया है कि उनका किसी के साथ कोई रिलेशनशिप नहीं है, वहीं शो में वो भी अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के नाम पर चुप ही रहना पंसद करती हैं। हालांकि अब चाहत पांडे की मां का झूठ पकड़ा गया है। जी हां उनके बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
चाहत पांडे का बाहर रिलेशनशिप?
दरअसल इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मानें तो चाहत पांडे दरअसल एक रिश्ते में हैं, लेकिन उनकी मां इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि चाहत को शो के सेट पर अक्सर कई गिफ्ट मिलते थे, जिन्हें वो अक्सर ‘फैन्स के तोहफे’ कहकर टाल देती थीं।
हालांकि ये सब देखकर उनके करीबी दोस्तों को ये शक हुआ कि कुछ तो बात जरूर है। एक और सूत्र जो चाहत के शो ‘नाथ’ से जुड़ा हुआ है, उसने बताया कि चाहत का रिलेशनशिप एक ऐसे लड़के के साथ है, जो उनके कास्ट से नहीं आता। ये बात चहत की मां को बिल्कुल पसंद नहीं आई और यही वजह है कि उन्होंने इस रिश्ते को खुले तौर पर नकारा है।
चाहत की मां को नहीं पसंद रिश्ता
सूत्रों के मुताबिक चाहत ने बिग बॉस से पहले एक पार्टी आयोजित की थी, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मां से मिलवाया था, लेकिन चाहत की मां ने उसे स्वीकार नहीं किया। उनका कहना था कि वो अपनी बेटी की शादी उसी जाति में देखना चाहती थीं, जबकि चाहत का बॉयफ्रेंड एक गुजराती लड़का है। इस बात को लेकर परिवार में काफी तनाव था और इस रिश्ते को लेकर उनकी मां के विचार बिल्कुल साफ थे।
ईशा पर चाहत की मां ने उठाए सवाल
बिग बॉस के शो में एक हालिया एपिसोड में चाहत की मां को ईशा सिंह के बारे में टिप्पणी करते हुए देखा गया था। उन्होंने कहा कि शालीन भनोट के साथ ईशा सिंह की पूजा वाला वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर चाहत की मां ने मजाक भी उड़ाया। इसके बाद उन्हें ईशा सिंह की मां जवाब देती हैं कि जिनकी खुद बेटियां होती हैं उन्हें ये सब कहना शोभा नहीं देता।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की वाइफ ने Avinash Mishra के 5 झूठ किए एक्सपोज, पति को दिखाए दगाबाजी के सबूत