Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बिगड़ा 5 कंटेस्टेंट्स का गेम, फैमिली के आने से बढ़ी मुश्किलें!
Bigg Boss 18 Family Week: बिग बॉस 18 में हाल ही में फैमिली वीक के दौरान कंटेस्टेंट्स के परिजन घर के अंदर गए, जिसके बाद काफी ड्रामा और इमोशन्स का सैलाब देखने को मिला। इस दौरान कई कंट्स्टेंट्स को उनके परिजनों ने गेम को लेकर सुझाव दिए जिसके बाद कंटेस्टेंट्स की गेम पहले से बिगड़ती हुए दिखाई दे रही है। आखिर ऐसे कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स हैं, चलिए आपको बताते हैं।
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना के गेम में बड़ा बदलाव अब देखने को मिल रहा है। विवियन की वाइफ नूरन अली ने उन्हें अविनाश और ईशा को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे दोस्तों से अच्छे दुश्मन होते हैं। बस इसी के बाद अब विवियन की गेम बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है। विवियन को लेकर सलमान खान ने भी कह दिया उनकी गेम अब ओवर हो चुकी है। सलमान ने विवियन को लेकर कहा कि वो अपने होम ग्राउंड पर ही ठीक से खेल नहीं पा रहे हैं।
चाहत पांडे
चाहत पांडे की मां ने जिस तरह आकर कुछ कंटेस्टेंट्स पर हमला बोला है, उसके बाद से ही उनकी बेटी चाहत को उसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। वीकेंड का वार पर भी सलमान ने चाहत को इसके लिए खूब खरी-खोटी सुनाई। चाहत का गेम पूरी तरह से बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इन दिनों चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर भी काफी बवाल मचा हुआ है।
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा को तो फैमिली वीक के दौरान पूरी तरह एक्सपोज कर दिया गया। अविनाश को कई कंटेस्टेंट्स के परिजनों ने टारगेट किया। विवियन की वाइफ ने को उनके गेम को ही एक्सपोज कर दिया। जाहिर है अविनाश का गेम भी फिलहाल पूरी तरह से हिल चुका है।
ईशा सिंह
ईशा सिंह का भी गेम अब पूरी तरह से बिगड़ चुका है। ईशा को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो यहां तक अविनाश के दम पर पहुंची हैं। उनकी मां ने भी आकर ईशा के ही गेम में कुछ खामियां बता दीं।
रजत दलाल
रजत दलाल का गेम भी फिलहाल ज्यादा मजबूत तो दिखाई नहीं दे रहा है। रजत की मां के आने के बाद से ही वो गेम में काफी नरम पड़ गए हैं। हालांकि रजत को बाहर से बहुत ज्यादा सपोर्ट है।
यह भी पढ़ें: फिनाले से पहले Bigg Boss 18 में बदले 5 रिश्ते, कहीं दोस्ती में दरार तो कहीं दुश्मन आए साथ!